चंडीगढ़: हरियाणा सीएमओ में पांच अधिकारियों की नियुक्ति की गई है. सीएम मनोहर लाल के मीडिया एडवाइजर, दो राजनीतिक सचिव और एक प्रिंसिपल ओएसडी बनाए गए हैं.
अजय गौड़ बने राजनीतिक सचिव हरियाणा सीएमओ में 5 अधिकारियों की नियुक्ति
सीएमओ हरियाणा में दो राजनीतिक सचिव और एक प्रिंसिपल ओएसडी बनाए गए हैं. 2014 में सीएम मनोहर लाल खट्टर के प्रधान ओएसडी रहे नीरज दफ्तुआर को एक बार फिर ये जिम्मेदारी दी गई है. वहीं भूपेश्वर दयाल को भी दोबारा सीएम का ओएसडी बनाया गया है.
भूपेश्वर दयाल बने सीएम के ओएसडी ये भी पढ़िए:स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज के अपने जिले में डेंगू के 222 मामले आए सामने, दो लोगों की हुई मौत
कृष्ण बेदी बने सीएम के राजनीतिक सचिव
वहीं पूर्व राज्यमंत्री कृष्णबेदी को भी हरियाणा सरकार ने एडजस्ट करते हुए राजनीतिक सचिव बनाया है. कृष्ण बेदी इस बार के विधानसभा चुनाव में शाहबाद सीट से चुनाव हार गए थे. जिसके बाद वो विधानसभा तक नहीं पहुंच पाए. कृष्ण बेदी के अलावा पूर्व चेयरमैन अजय गौड़ को भी राजनीतिक सचिव बनाया गया है. इसके अलावा अमित आर्य को मुख्यमंत्री का मीडिया सलाहकार, दिल्ली बनाया गया है.
पूर्व राज्यमंत्री कृष्ण बेदी बने सीएम मनोहर लाल खट्टर के राजनीतिक सचिव ये भी पढ़िए:विधानसभा का विशेष सत्र: रणबीर गंगवा बने डिप्टी स्पीकर, सदन के पटल पर रखी CAG रिपोर्ट