चरखी दादरी:प्रदेश में गैंगवार और अपराधिक घटनाएं बढ़ती जा रही हैं. अपराधियों के हौसलें इस कदर बढ़ गए हैं कि वो दिन दहाड़े निहत्थे और निर्दोश लोगों को गोलियों से भून कर फरार हो जाते हैं. वहीं पुलिस हाथ पर हाथ धरे बैठी है. चरखी दादरी में भी ऐसी ही एक घटना देखने को मिली है, गुरुवार को दो बाइक पर सवार होकर आए पांच से छह बदमाशों कार सवार पांच लोगों पर गोलियों की बैछार कर दी और मौके से फरार हो गए.
कोर्ट से पेशी के बाद लौट रहे थे पीड़ित
ये वारदात चरखी दादरी शहर के मथुरी घाटी इलाके में दिन दहाड़े हुई है. बताया जा रहा है कि घटना में कार सवार चंद्रपाल फौगाट को दो गालियां लगी हैं. बताया जा रहा है कि कार सवार कोर्ट से किसी मामले की पेशी भुगतकर घर की ओर लौट रहे थे.
चरखी दादरी में आधा दर्जन बदमाशों ने की शख्स पर गोलियों की बौछार, देखिए वीडियो ये पढ़ें-महेंद्रगढ़ में अज्ञात हमलावरों का मिष्ठान दुकान में 'तांडव', देखिए गुंडागर्दी का वीडियो
क्या है मामला?
बताया जा रहा है कि दादरी शहर निवासी चंद्रपाल फौगाट अपने चार साथियों के साथ किसी मामले की कोर्ट में पेशी के बाद कार में सवार होकर घर की ओर लौट रहा था. जब वो सभी मथुरी घाटी क्षेत्र में पहुंचे तो दो बाइकों पर सवार होकर आए आधा दर्जन बदमाशों ने कार पर अंधाधूंध फायरिंग शुरू कर दी.
ये पढ़ें-अस्पताल में परिजन को खून देकर वापस लौट रहे पांच दोस्त हुए हादसे का शिकार, 4 की मौत
हमलावरों को नहीं जानता- चंद्रपाल
हमले में चंद्रपाल फौगाट को दो गोलियां लगीं, जबकि उसके चार अन्य साथी बाल-बाल बच गए. घटना के बाद हमलावर फायरिंग करते हुए फरार हो गए. हमले में घायल चंद्रपाल का कहना है कि वो बदमाशों के बारे में नहीं जानता, पुलिस में शिकायत दे दी है.
वारदात के बाद मौके पर मुआयना करने पहुंची पुलिस घटना के बाद सिविल अस्पताल पहुंचे सीटी एसएचओ वीर सिंह ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना किया और घायलों के बयान लिए. इस मामले में आधा दर्जन लोगों के नाम सामने आए हैं. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.
ये पढ़ें-अंबाला में 2 लोगों की हत्या भुप्पी राणा और लॉरेंस बिश्नोई गुट का गैंगवार नहीं था, पुलिस ने बताई नई कहानी