हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

प्रदेश की 5 बड़ी Updates: यहां एक मिनट में पढ़िए प्रदेश की अब तक की 5 बड़ी खबरें - haryana news in hindi

प्रदेश में अब तक की क्या बड़ी खबरें रही हैं (haryana top five news today) और क्या चर्चा का विषय बना है यहां एक नजर में पढिए, अब तक की 5 बड़ी खबरें.

Haryana big news
Haryana big news

By

Published : Aug 23, 2021, 5:45 PM IST

3. हरियाणा के नूंह जिले से धर्म परिवर्तन (haryana religion change case) कराने के आरोप में दो अलग-अलग मामले दर्ज किए गए हैं. इस मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार भी किया है.

4. सोमवार को इफको चौक पर फ्लाईओवर का एक हिस्सा गिर (flyover collapsed Gurugram) गया. सीवर लाइन फटने (Sewer Pipeline Burst Iffco Chowk) की वजह से ये घटना हुई है.

5. बाइक सवार दो युवकों की टक्कर के बाद विवाद इतना बढ़ गया की एक व्यक्ति को अपनी जान तक गंवानी पड़ी. बताया जा रहा है कि टक्कर के बाद युवक के हाथ से दूध की थैली छूट कर नीचे गिरने के बाद फट गई थी. जिसको लेकर दोनों युवकों के बीच झगड़ा शुरू हो गया था.

ये भी पढ़ें-गुरुग्राम में इफको चौक पर फ्लाईओवर का हिस्सा गिरा, पति ने पत्नी की पीट-पीटकर की हत्या, पढ़ें 10 बड़ी खबरें

ABOUT THE AUTHOR

...view details