हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर महिलाओं का अपमान! सदन के बाहर कांग्रेस की महिला विधायक ने खींचा ट्रैक्टर - महिला दिवस हरियाणा विधानसभा कार्यवाही

दूसरे दिन सदन की कार्यवाही शुरू होने से पहले सदन के बाहर कांग्रेस ने पेट्रोल-डीजल की बढ़ी कीमतों को लेकर हंगामा किया. इस दौरान बड़ी अजीबो-गरीब तस्वीरें देखने को मिली.

Women conduct proceedings house Haryana
महिला विधायक कार्यवाही संचालन हरियाणा

By

Published : Mar 8, 2021, 7:51 AM IST

Updated : Mar 11, 2021, 5:49 PM IST

चंडीगढ़:हरियाणा विधानसभा बजट सत्र का आज दूसरा दिन है. सदन की कार्यवाही दोपहर दो बजे से शुरू होगी. इस बीच उम्मीद जताई जा रही है कि सदन की कार्यवाही हंगामेदार रहेगी. लेकिन सदन की कार्यवाही शुरू होने से पहले सदन के बाहर कांग्रेस ने पेट्रोल-डीजल की बढ़ी कीमतों को लेकर हंगामा किया. इस दौरान बड़ी अजीबो-गरीब तस्वीरें देखने को मिली.

महिला विधायक ने खींचा ट्रैक्टर

दरअसल आज विश्व में महिलाओं के सम्मान में महिला दिवस मनाया जा रहा है. आज के दिन सदन के बाहर कांग्रेस महिला विधायक ट्रैक्टर खींचती नजर आईं. पेट्रोल-डीजल की बढ़ी कीमतों को लेकर कांग्रेस ने सदन के बाहर ट्रैक्टर के साथ प्रदर्शन किया. इस प्रदर्शन में ट्रैक्टर पर नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र हुड्डा ट्रैक्टर पर बैठे थे और महिला विधायक शंकुतला खटक ट्रैक्टर को रस्सी के जरिए खींच रही थीं.

आज महिलाएं चलाएंगी सदन

बता दें कि दोपहर 2 बजे जब सदन की कार्यवाही शुरू होगी तो हरियाणा विधानसभा के बजट सत्र का दूसरा दिन पूरी तरह से महिलाओं को समर्पित होगा. महिला दिवस पर विधानसभा की पूरी कार्यवाही का संचालन महिला विधायक करेंगी. ये हरियाणा की राजनीति के इतिहास में पहली बार होगा. महिला दिवस पर बजट सत्र की कार्यवाही के संचालन के लिए विधानसभा स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता ने पांच महिला विधायकों की एक कमेटी बनाई है.

ये भी पढ़ें:बजट सत्र का पहला दिन: कांग्रेस ने पेश किया अविश्वास प्रस्ताव, महिला दिवस पर महिलाएं चलाएंगी कार्यवाही

इस कमेटी में जेजेपी विधायक नैना सिंह चौटाला, कांग्रेस विधायक एवं पूर्व मंत्री गीता भुक्कल, पूर्व सीपीएस एवं भाजपा विधायक सीमा त्रिखा और भाजपा विधायक निर्मल रानी को शामिल किया गया है. कांग्रेस विधायक दल की नेता रह चुकी किरण चौधरी ने आपत्ति जताते हुए कहा कि कांग्रेस की तरफ से सिर्फ एक महिला विधायक को शामिल किया गया है. जिसके बाद स्पीकर ने किरण चौधरी का नाम भी इस कमेटी में जोड़ दिया है.

Last Updated : Mar 11, 2021, 5:49 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details