हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

Rehabilitation Survey In Chandigarh: चंडीगढ़ में पहली बार होगा पुनर्वास सर्वे, पुराने दस्तावेज किए जाएंगे चेक - पुराने सरकारी मकानों का सर्वे

चंडीगढ़ पुनर्वास योजना 1979 के तहत 16 अगस्त से चंडीगढ़ के सभी पुराने सरकारी मकानों का सर्वे किया जाएगा. सर्वे के दौरान एस्टेट ऑफिस द्वारा मांगे गए दस्तावेजों में रहने वाले की पहचान और पते का प्रमाण होगा पेश करना होगा. सर्वे के दौरान संपत्ति के रिकॉर्ड को सही करवाने की समस्या को भी हल किया जाएगा. 9 हफ्तों तक चलने वाले इस सर्वे की शुरुआत सेक्टर-25 से होगी. (rehabilitation survey in Chandigarh)

rehabilitation survey in Chandigarh
चंडीगढ़ में पहली बार होगा पुनर्वास सर्वे.

By

Published : Aug 15, 2023, 10:55 AM IST

चंडीगढ़: 16 अगस्त से चंडीगढ़ शहर में सबसे बड़ा सर्वे किया जा रहा है. यह सर्वे एस्टेट ऑफिस की ओर से चंडीगढ़ पुनर्वास योजना 1979 के तहत किया जा रहा है. 9 सप्ताह तक चलने वाले इस सर्वे के दौरान हर पुराने सरकारी मकान के दस्तावेज देखे जाएंगे. चंडीगढ़ पुनर्वास योजना 1979 के तहत दिए गए मकान करीब 32 साल पुराने हैं. इन मकानों के सर्वे के लिए कुल 15 टीमें बनाई गई हैं. इन टीमों में दो-दो कर्मचारी मिलकर एक घर के दस्तावेज चेक करेंगे.

ये भी पढ़ें:Chandigarh EV Policy: चंडीगढ़ में ईवी पॉलिसी लागू करने पर प्रशासन का जोर, सार्वजनिक ई-चार्जिंग स्टेशन शुरू नहीं होने से लोग परेशान

16 अगस्त से शुरू होगा सर्वे: 16 अगस्त से शुरू हो रहे इस सर्व को सेक्टर- 25 स्थित पुराने मकान से शुरू किया जाएगा. एस्टेट ऑफिस के अधिकारियों के अनुसार सर्वे में सभी कॉलोनी में संपत्ति एवं रिकॉर्ड की निष्पक्ष जांच की जाएगी. यह भी पता लगाया जाएगा कि, इन मकानों में कौन रह रहा था और अभी कौन रह रहा है. वहीं, बीते समय में किए गए सर्वे के दौरान चंडीगढ़ प्रशासन को पता चला था कि, इन मकानों में उसका असली मालिक नहीं रहते हैं, बल्कि कोई और रह रहा है. जिसके चलते उन सभी लोगों को नोटिस जारी किया गया था.

चंडीगढ़ में 16 अगस्त से पुनर्वास सर्वे.

सर्वे में संपत्ति की जांच: सर्वे के दौरान संपत्ति के रिकॉर्ड को सही करवाने की समस्या को भी हल किया जाएगा. 9 हफ्तों तक चलने वाले इस सर्वे की शुरुआत सेक्टर-25 से की जाएगी. यहां पहले तीन सप्ताह तक सर्वे किए जाएंगे. उसके बाद सेक्टर-29 में, सेक्टर-26 राम दरबार, सेक्टर-37 मौली जागरण, सेक्टर- 32 डड्डू माजरा और सेक्टर- 38 में सर्वे किए जाएंगे. क्योंकि, इन इलाकों में ही सबसे अधिक कॉलोनियां बसी हैं.

सर्वे के दौरान इन दस्तावेजों की जांच: एस्टेट ऑफिस द्वारा मांगे गए दस्तावेजों में रहने वालों की पहचान और पते का प्रमाण पेश करना होगा. इसके साथ ही आवंटन पत्र, जी टी ए, एस पी ए, ए टी एस वसीयत की कॉपी, किराएदार स्थल पर स्थाई कब्जे को प्रदर्शित करने वाले दस्तावेज, मकान का स्वामित्व का समर्थन करने वाले दस्तावेज, आधार कार्ड नंबर, वोटर कार्ड नंबर, कब्जे के सत्यापन के लिए किए गए रसीद के दस्तावेज पेश किए जाने जरूरी होंगे.

8 चरणों में सर्वे:सर्वे के दौरान 16 अगस्त से 22 अगस्त तक सेक्टर 25 के 1 से लेकर 1500 मकान के दस्तावेज देखे जाएंगे. वहीं, दूसरे चरण में 23 अगस्त से लेकर 29 अगस्त तक सेक्टर- 25 के 1500 से 3000 मकान नंबर तक के दस्तावेज चेक किए जाएंगे. इसके बाद 30 अगस्त से 5 सितंबर तक सेक्टर- 25 के 3000 से लेकर 4045 मकान नंबर और सेक्टर- 26 फेस 1 के 1 से लेकर 614 मकान नंबर के दस्तावेज देखे जाएंगे. वहीं, चौथे चरण में 6 सितंबर से लेकर 12 सितंबर तक सेक्टर-26 फेस 2 के 1 से लेकर 437 मकान नंबर तक दस्तावेज चेक किए जाएंगे.

ये भी पढ़ें:चंडीगढ़ के अधिकारियों को अब नहीं मिलेगी हवाई यात्रा और होटलों की सुविधा, बनवारी लाल पुरोहित ने फिजूलखर्ची पर चलाई कैंची!

पांचवें चरण में 13 सितंबर से लेकर 19 सितंबर तक सेक्टर 29 के 1430/1 मकान नंबर से लेकर 1459/28 मकान नंबर तक दस्तावेज चेक किए जाएंगे. इसके अलावा सेक्टर- 35 में 1401/01 से लेकर 1692/2 मकान नंबर के दस्तावेज चेक किए जाएंगे.

20 सितंबर से छठे चरण की शुरुआत: छठे चरण में 20 सितंबर से लेकर 26 सितंबर तक खुद लाहौर की एक से लेकर 400 मकान नंबर तक दस्तावेज चेक किए जाएंगे. उसके बाद इसी हफ्ते में राम दरबार के एक से लेकर 1100 मकान नंबर तक दस्तावेज चेक किए जाएंगे. वहीं, सातवें चरण में 27 सितंबर से लेकर 3 अक्टूबर तक राम दरबार के 1101 से लेकर 1507 मकान नंबर तक दस्तावेज चेक किए जाएंगे. इसके बाद सेक्टर 37 के 2001 से लेकर 2344 मकान नंबर के दस्तावेज चेक किए जाएंगे. इसी हफ्ते में मौलीजागरां के 1 से लेकर 575 मकान नंबर के दस्तावेज चेक किए जाएंगे.

4 अक्टूबर में 8वां चरण: वहीं, आठवें चरण की शुरुआत 4 अक्टूबर से 10 अक्टूबर तक की जाएगी. इस दौरान मौलीजागरां के 576 से 917 मकान नंबर तक दस्तावेज चेक किए जाएंगे. इसके बाद सेक्टर- 32 के 2001 से लेकर 2017 /40 के मकान नंबर से लेकर दस्तावेज चेक किए जाएंगे. वहीं, डड्डू माजरा के 2001 से लेकर 2440 मकान नंबर के दस्तावेज चेक किए जाएंगे. 11 अक्टूबर से 17 अक्टूबर तक सेक्टर-36 सेक्टर- 38 c, सेक्टर- 38 डी के सभी सरकारी मकानों के दस्तावेज चेक किए जाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details