हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

1,188 प्रवासियों के साथ चंडीगढ़ से गोंडा रवाना हुई श्रमिक ट्रेन - चंडीगढ़ गोंडा ट्रेन रवाना

रविवार रात करीब 8 बजे चंडीगढ़ से एक श्रमिक स्पेशल ट्रेन उत्तर प्रदेश के लिए रवाना हुई. इस ट्रेन में उत्तर प्रदेश के करीब 1,188 प्रवासियों को उनके घर वापस भेजा गया.

first shramik train leaves from chandigarh for gonda
1,188 प्रवासियों के साथ चंडीगढ़ से गोंडा रवाना हुई श्रमिक ट्रेन

By

Published : May 11, 2020, 10:51 AM IST

चंडीगढ़ःलॉकडाउन के कारण प्रवासी मजदूर अलग-अलग राज्यों में फंसे हुए थे जो काफी दिनों से वापस अपने घर जाना चाहते थे. ऐसे में प्रवासियों को निकालने का काम सभी राज्य सरकारें तेजी से कर रही हैं. इसी के तहत चंडीगढ़ में फंसे उत्तर प्रदेश के लोगों को भी उनके घर वापस भेजा गया है. चंडीगढ़ प्रशासन ने 1,188 प्रवासियों को श्रमिक ट्रेन से उनके राज्य भेजा है.

1,188 प्रवासी लौटे घर

लॉकडाउन की वजह से प्रवासी मजदूर काफी दिनों से यहां फंसे हुए थे. जिसके बाद प्रशासन ने ट्रेन का इंतजाम कर सबसे पहले गोंडा उत्तर प्रदेश के रहने वाले 1,188 लोगों को ट्रेन के जरिए वापस उनके राज्य भेजा. इन लोगों में जहां काम करने वाले मजदूर परिवारों के साथ लौटे तो वहीं कुछ लोग ऐसे भी थे जो मंदिर के दर्शन के लिए आए थे और लॉकडाउन की वजह से चंडीगढ़ में ही फंस गए. और कुछ लोग ऐसे भी थे जो पीजीआई चंडीगढ़ में इलाज करवाने आए थे.

1,188 प्रवासियों के साथ चंडीगढ़ से गोंडा रवाना हुई श्रमिक ट्रेन

हेल्थ चेकअप के बाद रवाना

चंडीगढ़ से अपने घर वापस जा रहे लोगों का पहले हेल्थ चेकअप किया गया. इसके बाद इन्हें बसों के माध्यम से सोशल डिस्टेंसिंग के साथ चंडीगढ़ रेलवे स्टेशन पर लाया गया. सभी प्रवासियों को वापस भेजने का इंतजाम चंडीगढ़ प्रशासन की ओर से किया गया था. प्रशासन की तरफ से लोगों को ट्रेन में खाने पीने का सामान भी उपलब्ध करवाया गया.

ये भी पढ़ेंःप्रवासी मजदूरों के लिए रविवार को सरकार ने चलाई 200 बसें और 3 ट्रेनें

आगे भी चलेंगी ट्रेनें

आपको बता दें कि बिहार और यूपी के काफी प्रवासी चंडीगढ़ में काम करते हैं. इन सभी की लगातार मांग थी कि इन्हें भी वापस उनके राज्य भेजा जाए. जिसके बाद चंडीगढ़ प्रशासन ने ट्रेन का इंतजाम किया और पहली ट्रेन 1,188 लोगों को लेकर उत्तर प्रदेश के गोंडा रवाना हो गई. जानकारी के मुताबिक इसके बाद बिहार और उत्तर प्रदेश के लिए आने वाले दिनों में भी ट्रेनें चलती रहेंगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details