चंडीगढ़: फेमस हरियाणवी डांसर सपना चौधरी के डांस की एक झलक देखने के लिए लोग पागल रहते हैं. हरियाणा ही नहीं बल्कि देश में उनके लाखों फैंस हैं. हाल ही सपना के चाहने वालों को दो-दो शौकिंग न्यूज मिली. पहली तो ये कि उन्होंने गुपचुप तरीके से अपने बॉयफ्रेंड वीर साहू से शादी की और दूसरी ये की वो कुछ दिनों पहले ही एक क्यूट से बेबी बॉय की मां बन चुकी हैं.
इसी बीच सपना चौधरी के लाडले बेटे की पहली तस्वीर सामने आई है. जो देखते ही देखते वायरल हो गई है. नन्हा मेहमान दिखने में बिलकुल अपनी मां की तरह है, जिसके नयन-नक्श मां सपना पर गए हैं.
सपना चौधरी और वीर साहू का बेटा बता दें कि सपना ने इस रविवार को बहादुरगढ़ के निजी अस्पताल में बेटे को जन्म दिया है. हिसार के रहने वाले सपना के पति वीरू साहू ने मंगलवार को फेसबुक पर एक पोस्ट शेयर कर खुद इस बात की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि मां और बच्चा दोनों स्वस्थ हैं और वो घर आ चुके हैं.
जनवरी में सपना ने की वीर साहू से शादी वहीं सपना चौधरी के मां बनने के बाद सोशल मीडिया पर लोग कई तरह के कमेट्स कर रहे हैं. जहां कोई लिख रहा है कि भाई बिना शादी के कोई कैसे मां बन सकता है. लोगों के सवालों के जबाव देते हुए उनके पति वीर ने कहा कि मैंने और सपना ने जनवरी 2020 में शादी की थी. दोनों परिवारों की सहमति से ये विवाह हुआ है. परिवार में किसी की मौत हो जाने के कारण हम लोग ये खबर मीडिया को नहीं दे पाए थे.
ये भी पढ़िए:मशहूर डांसर सपना चौधरी के आंगन में गूंजी किलकारी, दिया बेटे को जन्म
गौरतलब है कि कुछ महीने पहले सपना की गुपचुप तरीके से सिंगर वीर साहू उर्फ बब्बू मान से सगाई की खबरें खूब वायरल हुई थीं, जिसपर अब जाकर विराम लग गया है. सपना चौधरी टीवी रियलिटी शो बिग बॉस 11 की प्रतिभागी भी रह चुकी हैं. वो पहले सिर्फ हरियाणा तक ही सीमित थीं, लेकिन बिग बॉस जर्नी के बाद पूरे भारत में मशहूर हो गईं. खास तौर पर उत्तर भारत में उनकी फैन फोलॉइंग काफी ज्यादा है.