चण्डीगढ़: सावन में शिव भक्ति और आराधना का बहुत बड़ा महत्व है. सावन महीने के पहले सोमवार पर आज शिवालयों में भक्तों का सैलाब उमड़ चुका है.
मध्य प्रदेश के उज्जैन में सोमवार सुबह तीन बजे भगवान महाकालेश्वर का दूध-दही से अभिषेक किया गया. जिसके बाद विधि-विधान से पंडे-पूजारियों ने महाकाल की आरती की. खास बात है कि आज डेढ़ घंटे पहले ही महाकाल की आरती की गई है, जिसमें हजारों की तादाद में श्रद्धालु देर रात 12 बजे से महाकालेश्वर मंदिर दर्शन के लिए पहुंचे थे.
इस दौरान श्रद्धालु भोले की भक्ति में लीन हो गए और महाकाल के जयकारों से मंदिर परिसर गूंज उठा. पंडे-पुजारियों ने ढोल-नगाडों के साथ महाकाल की श्रृंगार आरती की और फिर श्रद्धालुओं के दर्शन करने का सिलसिला शुरू हो गया. अब दिनभर देश भर से आए सैकड़ों श्रद्धालु महाकाल के दर्शन कर आशीर्वाद लेंगे. श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए मंदिर प्रशासन ने विशेष प्रबंध किए हैं.