नई दिल्ली/चंडीगढ़: बरोदा उपचुनाव को लेकर दिल्ली में बीजेपी-जेजेपी गठबंधन की बैठक समाप्त हो गई है. बैठक के बाद मीडिया से रूबरू होते हुए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ओपी धनखड़ का बयान सामने आया. जिसमें ओपी धनखड़ ने कहा कि बरोदा उपचुनाव में गठबंधन का उम्मीदवार होगा, जो भारतीय जनता पार्टी के चुनाव चिन्ह पर लड़ेगा.
वहीं ओपी धनखड़ ने कहा कि शनिवार को भारतीय जनता पार्टी की चुनाव समिति की बैठक होगी. इस बैठक में पैनल तैयार कर केंद्रीय आलाकमान को भेजा जाएगा. वहीं बैठक में मौजूद जेजेपी प्रदेश अध्यक्ष निशान सिंह ने कहा कि जननायक जनता पार्टी बरोदा उपचुनाव में पूरे दलबल के साथ भारतीय जनता पार्टी के साथ चुनाव लड़ेगी.
बरोदा उपचुनाव में जेजेपी-बीजेपी का संयुक्त कैंडिडेट लड़ेगा चुनाव- ओपी धनखड़ बरोदा उपचुनाव को लेकर दिल्ली स्थिति हरियाणा भवन में जेजेपी-बीजेपी की संयुक्त बैठक हुई है. बैठक के बाद ये फैसला लिया गया. इस बैठक में मुख्यमंत्री मनोहर लाल, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ओपी धनखड़, जेजेपी प्रदेश अध्यक्ष निशान सिंह, सांसद संजय भाटिया, कृषि मंत्री जेपी दलाल समेत कई नेता मौजूद रहे.
ये भी पढ़ें:-हरियाणा में कबूतरबाजों की खैर नहीं! SIT ने अब तक 351 फ्रॉड एजेंटों को पकड़ा
बता दें कि पूरे देश में 56 सीटों पर उपचुनाव होने हैं. इनमें से एक सीट हरियाणा की है. हरियाणा में बरोदा सीट पर उपचुनाव होना है. यहां से विधायक श्री कृष्ण हुड्डा की मौत हो गई थी. उनकी सीट खाली होने पर यहां उपचुनाव होना हो. इस सीट पर 3 नवंबर को वोटिंग होगी और 10 नवंबर को परिणाम आएंगे. सियासी दावों और वादों के बीच किस के सिर पर ताज सजेगा ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा.