चंडीगढ़:कोरोना की दूसरी लहर भले ही धीमी पड़ती नजर आ रही हो, लेकिन कोरोना के नए वेरिएंट डेल्टा प्लस (corona delta plus variant) ने चिंता बढ़ा दी है. हरियाणा में फरीदाबाद जिले में राज्य का डेल्टा प्लस का पहला केस मिलने के बाद अब चंडीगढ़ में भी कोरोना डेल्टा प्लस वेरिएंट के पहले मरीज की पुष्टि हो गई है.
35 वर्षीय व्यक्ति में मिला डेल्टा प्लस वेरिएंट
चंडीगढ़ के मौली जागरां इलाके के रहने वाले 35 वर्षीय व्यक्ति में डेल्टा प्लस वेरिएंट की पुष्टि हुई है. मिली जानकारी के अनुसार ये व्यक्ति 22 मई को कोरोना पॉजिटिव मिला था. इसके बाद इस व्यक्ति का सैंपल दिल्ली भेजा गया था. वहीं आज इस मरीज में डेल्टा प्लस वेरिएंट की पुष्टि हुई है. मरीज के परिवार वालों के सैंपल लेकर दिल्ली की एनसीडीसी लेब में भेज दिए गए हैं. इस व्यक्ति के परिवार में किसी ने भी वैक्सीन नहीं लगवाई है.
क्या है कोरोना का नया डेल्टा प्लस वेरिएंट?
कोरोना का नया डेल्टा वेरिएंट सबसे पहले भारत में मिला था. धीरे-धीरे अब कई दूसरे देशों में भी इसके मामले सामने आ रहे हैं. कोरोना वायरस के रूप में बदलावों की वजह से डेल्टा प्लस वेरिएंट बना है. स्पाइक प्रोटीन कोरोना वायरस का मुख्य हिस्सा है. जिससे मदद से ये वायरस इंसान से शरीर में घुसकर संक्रमण फैलाता है. इस नए वेरिएंट में सबसे खतरनाक बात ये है कि ये अभी तक के सभी वेरिएंट में सबसे तेजी से फैलने वाला है.