चंडीगढ़: सैनिटाइजर के सैंपल फेल मिलने पर हरियाणा में 11 ब्रांड्स पर केस दर्ज किया गया है. प्रदेश के कई जिलों से सैनिटाइजर के सैंपल लिए गए थे. इस मामले में गृह मंत्री के आदेश पर 11 सैनिटाइजर ब्रांड के खिलाफ एफआईआर की गई, साथ ही संबंधित ब्रांड का लाइसेंस रद्द या निलंबित करने का नोटिस जारी किया गया है.
इस बारे में जानकारी देते हुए स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि हरियाणा के खाद्य एवं औषधि प्रशासन ने 248 सैंपल इकट्ठे किए थे. जिसमें से 123 सैंपल की रिपोर्ट प्राप्त की गई, जिनमें से 109 सैंपल पास हुए हैं, जबकि 14 सैंपल फेल पाए गए. इनमें 9 की गुणवत्ता ठीक नहीं पाई गई. जबकि पांच में मेथेनॉल की अधिकता पाई गई है, जो एक जहर का काम करता है. उन्होंने कहा कि फेल ब्रांड सैनिटाइजर का पूरा स्टॉक मार्केट से वापस लाने के निर्देश दिए गए हैं, ताकि लोगों को किसी प्रकार का नुकसान ना हो.