यमुनानगर: हरियाणा के यमुनानगर में आए दिन अपराध बढ़ते जा रहे हैं. गुरुवार देर रात अपने घर जा रहे कांग्रेस नेता राजेन्द्र बाल्मीकि के बेटे (Firing on congress leader son in yamunanagar) पर मोटरसाइकिल पर सवार युवकों ने 4 से 5 फायर किए. इस फायरिंग में युवक को 2 गोलियां लगी. इस मामले की सीसीटीवी फुटेज भी सामने आई है. फिलहाल पुलिस मामले में जांच कर रही है.
कांग्रेस नेता राजेन्द्र बाल्मीकि ने बताया कि दो युवक मुंह पर कपड़ा बांधे और कंबल ओढ़कर आए थे. आते ही उन्होंने उसके बेटे पर 5 राउंड हवाई फायर कर दिए, जिसके चलते दो गोली उसके पेट में लगी और वह मौके से फरार हो गए. घायल युवक के भाई ने बताया कि वह मोटरसाइकिल से जा रहे थे कि अचानक एक मोटरसाइकिल पर दो लोग आए और उन्होंने 5-6 राउंड फायर किए. इस वारदात में दो गोली उनके भाई के पेट में लगी हैं और उसके बाद वो नीचे गिर गए. हमलावरों ने सोचा कि वो लोग मर गए हैं. जब वो लोग उठे तो हमलावर दोबारा उनके पीछे भागे और फायर किए. जिसके बाद वह मौके से फरार हो गए.
ये पढ़ें-रोहतकः छात्र की हत्या के मामले में 5 आरोपी कोर्ट मेें पेश, नाबालिग को भेजा गया बालसुधार गृह