चंडीगढ़:ब्यूटीफुल सिटी कहे जाने वाली चंडीगढ़ में इन दिनों आपराधिक मामले लगातार बढ़ते ही जा रहे है. ताजा मामला रविवार देर रात सामने आया जहां एक नाइट क्लब के बाहर युवक को गोली मार दी गई तो दूसरी तरफ इससे पहले शुक्रवार रात को मोहाली में एक कार चालक को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया तो शनिवार रात तीन युवकों द्वारा एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गई. बढ़ती वारदात की घटनाओं ने अब पुलिस की कार्यशैली पर भी सवाल खड़े कर दिए है.
तीन दिन में दो लोगों को मारी गई गोली
रविवार देर रात हुई वारदात को लेकर पुलिस ने बताया कि चंडीगढ़ के एक नाइट क्लब में डांस करने के दौरान हुए झगड़े को लेकर विवाद इतना बढ़ गया की एक युवक ने क्लब से बार आकर दूसरे युवक पर गोली चला दी जिससे पीड़ित गंभीर रूप से घायल हो गया. गोली लगने से घायल युवक की पहचान 25 वर्षीय सौरव गुर्जर के रूप में हुई है और पीड़ित एक डांस एकेडमी में कोरियोग्राफर है.
कहीं कार रेस को लेकर हत्या तो कहीं मामूली सी बात पर फायरिंग
वहीं इससे पहले ट्राईसिटी के मोहाली में शुक्रवार रात को एयरपोर्ट रोड पर गाड़ियों की रेस को लेकर हुए विवाद में फॉरच्यूनर कार चालक ने एसेंट कार चालक को तीन गोलियां मार कर मौत के घाट उतार दिया था. इसके बाद शनिवार रात को भी हत्या का मामला सामने आया जहां चंडीगढ़ के इंडस्ट्रियल एरिया के नाइट क्लब के बाहर देर रात एक शख्स को बाइक सवार तीन युवकों ने गोलियों से भून दिया था.
नशे के दलदल में फंसते नौजवान
दरअसल शहर में देर रात तक नाइट क्लब खुले रहते हैं, जिससे आपराधिक वारदात होने की आशंका भी ज्दाया रहती है क्योंकि इन रात के अंधेरे में ज्यादातर युवा नाइट क्लब का रूख करते है और फिर नशे की आड़ में ये नौजवान किसी भी वारदात को अंजाम देने से नहीं कतराते. वहीं चंडीगढ़ में अभी हाल ही में मोहाली के एसएसपी कुलदीप सिंह चहल ने एसएसपी का पद संभाला है, शहर में लगातार हो रही वारदातों को लेकर वो कैसे नकेल कसेंगे इसके लिए उन्हें पुख्ता प्रबंध करने होंगे और बढ़ती वारदातों पर रोक लगानी होगी
ये भी पढ़िए: मुंबई में ग्रिड फेल होने से कई इलाकों में बिजली गुल, लोकल ट्रेनें ठप