चंडीगढ़:राजधानी में शनिवार को दिवाली के दिन लोगों ने जमकर पटाखे चलाए. हालांकि चंडीगढ़ प्रशासन ने पटाखों पर बैन लगाया था, लेकिन लोगों पर इस बैन का कोई असर देखने को नहीं मिला. पटाखों की वजह से कई जगह आगजनी की घटनाएं भी सामने आई. जिससे लाखों रुपये का सामान जलकर राख होने की आशंका जताई जा रही है.
पटाखों की वजह से हल्लाोमाजरा इलाके में एक घर में आग लग गई. जिसकी वजह से घर में रखा फ्रीज, टीवी, वॉशिंग मशीन सब जलकर राख हो गया, आग की वजह से एक गाय भी झुलस गई. मकान मालिक मोहम्मद सुमित ने बताया कि वो शाम के वक्त में घर में बच्चों के साथ खेल रहा था. तभी एक पटाखा घर में गिरा और देखते ही देखते घर में आग लग गई.
कपड़ों की दुकान में लगी आग
फैदा गांव में पटाखों की वजह से आगजनी का मामला सामने आया. आग लगने से कपड़ों की दुकान में रखे सारे कपड़े जल गए. इसके अलावा ओल्ड रोपड़ रोड स्थित समाधि गेट पर एक शोरूम में स्थित दवाइयों के स्टोर पर दिवाली की रात 11 बजे आग लग गई. आग की सूचना पाते ही मनीमाजरा फायर स्टेशन से तीन गाड़ियां मौके पर पहुंची. फायर कर्मचारियों ने रात के 1:15 बजे तक कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.
आग शोरूम की दूसरी मंजिल पर बने एवरवेल फार्मा प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के स्टोर पर लगी थी शाम सात बजे से लेकर रात 11 बजे तक पटाखों की गूंज चारों तरफ सुनाई दी. लोगों ने छतों से खूब पटाखे चलाए और जमकर आतिशबाजी की. प्रतिबंध के बीच मनीमाजरा में लोगों ने बेखौफ होकर पटाखे जलाए.
बैन के बाद भी जमकर हुई आतिशबाजी
बता दें कि कोरोना महामारी को ध्यान में रखते हुए चंडीगढ़ प्रशासन ने शहर में पटाखे चलाने पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया था. कई जगह लोगों ने प्रशासन के इस आदेश का उल्लंघन किया. दो दिन पहले मनीमाजरा पुलिस ने गोविंदपुरा के एक दुकानदार पर पटाखे बेचने का मामला भी दर्ज किया था. वहीं लोगों का कहना है कि मनीमाजरा मेन बाजार में हनुमान मंदिर के पास एक सब्जी की दुकान करने वाले व्यक्ति ने अपनी दुकान पर पटाखे रखकर खुलेआम बेचा.
सिटी ब्यूटीफुल शहर चंडीगढ़ में देर रात तक पटाखों की गूंज सुनाई देती रही. इसके चलते शहर की अलग अलग थाना पुलिस ने आईपीसी 188 और आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए कुल नौ लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया. पिछले वर्ष 13 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था.
कोविड-19 संक्रमण और प्रदूषण को रोकने को लेकर चंडीगढ़ प्रशासन ने शहर में इस बार पटाखों की बिक्री और जलाने पर प्रतिबंध लगाया था. नियमों का पालन करवाने की जिम्मेदारी पुलिस की थी. एसएसपी कुलदीप सिंह चहल के निर्देशों पर शहर के अलग अलग जगहों पर पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई थी. पुलिस टीम अपने अपने एरिया में गश्त करती दिखी, लेकिन कुछ हुड़दंग बाज नियमों की धज्जियां उड़ाते रहे.
ये भी पढ़ें- त्योहारी सीजन के चलते पलवल में लगा ट्रैफिक जाम, रेंग-रेंगकर चल रहे वाहन
चंडीगढ़ पुलिस ने दीपावाली पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए थे. सभी डिवीजन के डीएसपी, 16 थाना प्रभारी, 9 इंस्पेक्टर समेत 850 पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई थी. इसके अलावा एलांते मॉल, बस अड्डे पर भी ऑपरेशन सेल के कमांडोज को तैनात कर दिया गया था. साथ ही जगह-जगह तीन शिफ्टों में कुल 42 नाके भी लगाए गए थे. इसके अलावा चंडीगढ़ से लगती सीमाओं पर पुलिस ने स्पेशल नाका लगाया था.