अमृतसर/चंडीगढ़: पंजाब के अमृतसर जिले के जहाजगढ़ से दर्दनाक खबर सामने आ रही है. जहाजगढ़ में 70 से 80 झुग्गियों में आग लग गई है. फिलहाल बचाव कार्य जारी है. प्रशासन के लिए चिंता का विषय ये भी है कि झुग्गियों के पास रिहायशी इलाका भी है.
अमृतसर 80 झुग्गियों में आग: SDM ने कहा 10 बच्चों की मौत की खबर अफवाह - rumor
पंजाब के अमृतसर के जहाजगढ़ में 70 से 80 झुग्गियों में आग लग गई है. खबरे सामने आ रही थीं कि इस घटना में अब तक 5 से 10 बच्चों की मौत हो चुकी है. लेकिन इस पर अमृतसर के एसडीएम का बयान सामने आया है.
अमृतसर 80 झुग्गियों में आग: SDM ने कहा 10 बच्चों की मौत की खबर अफवाह
घटना स्थल पर एसडीएम भी पहुंचे. उनका कहना है कि यहां 70 से 80 झुग्गियां थी. अभी तक जानी नुकसान पर स्थिति साफ़ नहीं हो पायी है , लगभग 50 झुग्गियों में आग लगने के बारे में बताया जा रहा है.
फायरकर्मी आग पर काबू पाने की कोशिश कर रहे हैं. यहां करीब 100 गैरकानूनी झुग्गियां हैं. फायर ब्रिगेड की 5 गाड़ियां आग पर काबू पाने की मशक्कत कर रही हैं.