चंडीगढ़:बीती रात सेक्टर-53 की फर्नीचर मार्केट में अचानक आग लग गई. देखते ही देखते आग मार्केट की करीब 15 से 20 दुकानों में फैल गई. जिसके तुरंत बाद फायर बिग्रेड के कर्मचारी आग बुझाने के लिए मौके पर पहुंच गए, लेकिन आग इतनी भीषण थी चंडीगढ़ फायर ब्रिगेड को पंचकूला और मोहाली फायर ब्रिगेड से भी गाड़ियां मंगवानी पड़ीं. जिसके बाद करीब 4 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. अगले दिन सुबह भी पर ब्रिगेड कर्मचारी वहां पर आग बुझाते हुए दिखे.
इस बारे में हमने इसी मार्केट में काम करने वाले एक दुकानदार से बात की. दुकानदार ने बताया जिस समय आग लगी थी वो अपने घर पर ही था. उसे करीब 11 बजे किसी ने फोन करके बताया कि मार्केट में आग लग गई है. वो तुरंत मौके पर पहुंचे तब तक बहुत सारी दुकानों में आग लग चुकी थी.
उन्होंने कहा कि दुकानदारों का बहुत ज्यादा नुकसान हुआ है. लॉकडाउन की वजह से दुकानें पिछले कई दिनों से बंद पड़ी थी. जिस वजह से दुकानदार काफी नुकसान झेल रहे थे लेकिन अब इस आग ने दुकानदारों को पूरी तरह से बर्बाद कर दिया. दुकानदारों का करोड़ों रुपये का नुकसान हुआ है.