फरीदाबाद:बुधवार को शहर के सेक्टर-45 में स्थित एक मकान में आग लगने (Fire in house in Faridabad) का मामला सामने आया. हालांकि हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. पुलिस चौकी सेक्टर-46 के उप निरीक्षक मनोज कुमार ने बताया कि सूचना मिलने के वक्त सेक्टर-45 रेल विहार में गस्त पर थे. उसी समय रेल विहार में रहने वाले किसी व्यक्ति ने आग लगने की सूचना दी. जिस पर तुरंत कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची.
उप निरीक्षक मनोज कुमार ने बताया कि सेक्टर-45 के मकान नं. 308 में आग लगी थी और आग का धुआं पास के मकान में भी भर गया था. जिसमें एक बुजुर्ग महिला और बुजुर्ग व्यक्ति अपने 2 साल के नाती के साथ रहते थे. जिनको पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद सुरक्षित बाहर निकाल लिया.