चंडीगढ़ःबॉलीवुड अभिनेत्री रवीना टंडन, कॉमेडियन भारती सिंह और फिल्म निर्माता व निर्देशक फराह खान के खिलाफ चंडीगढ़ पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है. ये एफआईआर ईसाई संगठनों की शिकायत पर दर्ज की गई है. तीनों पर एक टीवी शो के दौरान ईसाइयों की धार्मिक भावनाएं आहत करने का आरोप लगाया गया है.
चंडीगढ़ में FIR दर्ज
बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन, भारती सिंह और फराह खान के खिलाफ चंडीगढ़ में एक एफ आई आर दर्ज करवाई गई है. ये एफआईआर चंडीगढ़ के रहने वाले सुखजिंदर गिल ने करवाई है. उनका कहना है एक शो के दौरान रवीना टंडन, भारती सिंह और फराह खान ने ईसाई धर्म का मजाक उड़ाया है.
रवीना, फराह और भारती के खिलाफ FIR दर्ज आरोप है कि उन्होंने ईसाई धर्म से जुड़े एक शब्द को गलत तरीके से पेश करने की कोशिश की है. जिसके कराम ईसाई समाज गुस्से में है और इसलिए इन तीनों के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई गई है.
रवीना ने दी सफाई तो शिकायतकर्ता ने उठाए सवाल
हालांकि रवीना टंडन ने अपनी सफाई पेश करते हुए यह कहा है कि उनका मकसद किसी की भावनाओं को आहत करना नहीं था. जिस पर सुखजिंदर गिल ने कहा कि वीडियो देखकर साफ तौर पर पता चल रहा है कि तीनों जानबूझकर ईसाई धर्म का मजाक उड़ाने की कोशिश कर रही है और जानबूझकर किए गए काम को लेकर माफी नहीं दी जा सकती. उन्होंने कहा की जिन धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज कराई गई है, उनके ऊपर कार्रवाई भी होनी चाहिए.
ये भी पढ़ेंः मैरी कॉम ने निखत जरीन को ओलंपिक क्वालिफायर ट्रॉयल में 9-1 से हराया
फराह ने ट्वीट कर मांगी माफी
वहीं इस मामले में फराह खान का ट्वीट भी आया है और उन्होंने अपने इस ट्वीट में धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के लिए माफी मांगी है. उन्होंने अपने इस ट्वीट में लिखा - मैं इस बात से बेहद दुखी हूं कि हमारे एक हालिया एपिसोड के चलते अंजाने में लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंची हूं. मैं हर धर्म की इज्जत करती हूं और मेरा कभी भी किसी को दुख पहुंचाने का कोई मकसद नहीं रहा है. मेरी पूरी टीम यानि रवीना टंडन, भारती सिंह और मैं खुद इस बात को लेकर दुखी हैं और माफी मांगते हैं.
कॉमेडी शो के बाद हुआ विवाद
रिपोर्ट के मुताबिक क्रिसमस के दिन टिवी चैनल पर रवीना टंडन, फराह खान और भारती सिंह का कॉमेडी शो प्रसारित हुआ था. जिसमें ईसाई धर्म को लेकर कुछ शब्द कहे गए, जो लोगों को पसंद नहीं आए. इन शब्दों से ईसाई धर्म का अपमान हुआ है ऐसा शिकायत में लिखा गया है. शिकायत के आधार पर पुलिस ने आईपीसी की धारा 295-A के तहत केस दर्ज किया है.