हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

सीएम का घेराव करने को लेकर अकाली दल के 9 विधायकों के खिलाफ हुई FIR दर्ज - अकाली दल विधायक एफआईआर दर्ज

हरियाणा विधानसभा के बजट सत्र के बाद मुख्यमंत्री मनोहर लाल के घेराव के प्रयास के मामले में अकाली दल के 9 विधायकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है.

FIR akali dal MLA haryana
FIR akali dal MLA haryana

By

Published : Mar 16, 2021, 3:06 PM IST

Updated : Mar 16, 2021, 4:06 PM IST

चंडीगढ़:हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की सुरक्षा में सेंध लगाने और हंगामा करने के मामले में पंजाब के पूर्व मंत्री और मौजूदा अकाली दल के विधायक विक्रमजीत सिंह मजीठिया समेत शिरोमणि अकाली दल के 9 विधायकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है.

आईपीसी की धारा 186 ,341, 511, 323 के तहत मामला दर्ज किया गया है. बता दें कि, 10 मार्च को हरियाणा विधानसभा के बजट सत्र के बाद पंजाब के अकाली दल के विधायकों ने हरियाणा विधानसभा परिसर में घुसकर मुख्यमंत्री मनोहर लाल का घेराव करने की कोशिश की थी.

सीएम का घेराव करने को लेकर अकाली दल के 9 विधायकों के खिलाफ हुई FIR दर्ज

इस मामले को लेकर अकाली दल के विधायकों के खिलाफ हरियाणा विधानसभा सचिवालय की तरफ से चंडीगढ़ सेक्टर-3 के पुलिस स्टेशन में शिकायत दी गई थी. गौरतलब है कि इस मामले को लेकर हरियाणा विधानसभा के स्पीकर ज्ञान चंद गुप्ता की तरफ से पंजाब के स्पीकर को फोन किया गया था और इस पूरे मामले पर आपत्ति दर्ज की गई थी.

एफआईआर कॉपी.

ये भी पढ़ें-विधानसभा में सीएम खट्टर का घेराव करने पहुंचे पंजाब के विधायक

वहीं 12 मार्च को हरियाणा विधानसभा में इस पूरे मामले को लेकर एक अहम बैठक हुई थी जिसमें चंडीगढ़, हरियाणा और पंजाब के पुलिस अधिकारी, पंजाब और हरियाणा और चंडीगढ़ के प्रशासनिक अधिकारी और पंजाब हरियाणा विधानसभा के अधिकारीगण भी मौजूद थे.

एफआईआर कॉपी.

इस बैठक में हरियाणा विधानसभा के स्पीकर ज्ञान चंद गुप्ता की तरफ से हरियाणा के डीजीपी को कमेटी गठित कर 5 दिनों में रिपोर्ट देने को कहा गया था और इसके लिए जिम्मेदार व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई के लिए भी कहा गया था.

एफआईआर कॉपी.

ये भी पढ़ें-अकाली नेतृत्व को मुख्यमंत्री खट्टर को दिखाए गए काले झंडों पर संज्ञान लेना चाहिए - अनिल विज

Last Updated : Mar 16, 2021, 4:06 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details