चंडीगढ़:बॉलीवुड के जाने माने अभिनेता सतीश कौशिक अब हमारे बीच नहीं रहे. सतीश कौशिक ने 66 साल की उम्र में इस दुनिया को अलविदा कह दिया है. उनकी मौत से बॉलीवुड समेत देशभर में मातम पसर गया है. सतीश कौशिक का जन्म 13 अप्रैल 1956 को हरियाणा के महेंद्रगढ़ जिले के धनौदा गांव (Satish Kaushik Native village) में हुआ था. हलांकि बाद में उनका परिवार दिल्ली में रहने लगा और उनके बचपन का ज्यादातर समय दिल्ली के करोल बाग में बीता.
सतीश कौशिक एक ऐसी शख्सियत रहे हैं जो मशहूर होने के बाद भी अपनी जड़ से जुड़े रहे. वो हमेशा अपने प्रदेश हरियाणा के लिए बहुत कुछ करना चाहते थे. सतीश कौशिक ने दिल्ली के किरोड़ीमल कॉलेज से ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी की. कौशिक नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा के छात्र रहे हैं. एनएसडी से पढ़ाई पूरी करने के बाद उन्होंने फिल्मों का रुख किया.
हरियाणा के रहने वाले सतीश कौशिक हमेशा अपनी माटी और प्रदेश से जुड़े रहे. हरियाणा में फिल्म, कलाकार और प्रतिभा निखारने के लिए वो लगातार काम करते रहे हैं. यही वजह रही कि जब सरकार ने हरियाणा में फिल्म नीति बनाई तो सतीश कौशिक को गवर्निंग काउंसिल का चेयरमैन बनाया गया था. वो मौजूदा समय में हरियाणा फिल्म प्रमोशन बोर्ड के चेयरमैन थे. सतीश कौशिक का सपना था कि हरियाणा में एक फिल्म सटी बने. वो अक्सर अपने इंटरव्यू में इस बात का जिक्र करते थे.