चंडीगढ़ः हरियाणा में एंबुलेंस चालकों का दिन इन दिनों काफी मशक्कत भरा है. कोरोना जैसी भयानक महामारी के बीच भी एंबुलेंस चालक बिना किसी भय के निडर होकर लोगों की सेवा में जुटे हैं. हालांकि सरकार और स्वास्थ्य विभाग के निर्देशों के तहत एंबुलेंस चालकों को सभी जरूरी दिशा निर्देश भी जारी किए गए हैं. वहीं जरूरी सुरक्षा उपकरणों के साथ एंबुलेंस चालक अपनी ड्यूटी कर रहे हैं.
पंचकूला में 16 एंबुलेंस ड्यूटी पर
बात अगर चंडीगढ़ के साथ लगते जिले पंचकूला की की जाए तो यहां पर भी एंबुलेंस चालकों के लिए विशेष हिदायतें जारी की गई हैं. जिले में 15 सरकारी और साकेत संस्था के एक एंबुलेंस समेत कुछ 16 एंबुलेंस हैं. जिनमें दो एंबुलेंस कोरोना के मरीजों के लिए रिजर्व रखे गए हैं. इसके अलावा प्राइवेट हॉस्पिटल्स के साथ टाइअप रखा गया है.
एंबुलेंस चालकों को मुहैया कराए गए सुरक्षा उपकरण
एंबुलेंस चालकों का कहना है कि उन्हें कोरोना से बचाव के सभी उपकरण मुहैया कराए गए हैं. सभी एंबुलेंस में ड्राइवर और मेडिकल असिस्टेंट को ईएमटी किट दी गई है. इसके साथ ही मास्क, गाउन, कैप, ग्लब्स, शूज कवर भी दिए गए हैं, जिन्हें समय-समय पर बदला जाता है. इसके साथ सैनिटाइजर भी दिए गए हैं. जिससे कोरोना जैसे वायरस से बचाव रखा जा सकता है. एंबुलेंस चालकों को सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने की हिदायतें भी दी जाती हैं. इसके साथ ही मरीजों को लाने के बाद एंबुलेंस को सैनिटाइज किया जाता है.