हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

राजस्थान में दर्दनाक सड़क हादसा, कार और ट्रोले की भिड़ंत में हरियाणा के 5 दोस्तों की मौत

राजस्थान के सीकर जिले के फतेहपुर में दर्दनाक सड़क हादसे में 5 युवकों की (Road Accident in Fatehpur Rajasthan) मौत हो गई. सभी मृतक दोस्त बताए जा रहे हैं. ये हादसा राजस्थान में फतेहपुर-सालासर मार्ग पर हुआ.

Road Accident in Fatehpur Rajasthan
सीकर के फतेहपुर में दर्दनाक सड़क हादसे में पांच की मौत

By

Published : Jan 23, 2023, 8:57 AM IST

Updated : Jan 23, 2023, 3:44 PM IST

सीकर के फतेहपुर में दर्दनाक सड़क हादसे में पांच की मौत

सीकर.राजस्थान के सीकरजिले के फतेहपुर में रविवार देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. इस दुर्घटना में पांच दोस्तों की मौत हो गई. हादसा नेशनल हाइवे 58 पर हुआ. बताया जा रहा है कि ट्रक और एक स्विफ्ट कार में जबरदस्त भिड़ंत हो गई. हादसे में कार में सवार पांच लोगों की मौत हो गई. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने सभी मृतकों के शवों को अपने कब्जे में लेकर राजकीय उप जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया.

हादसे में मारे गये सभी लोग हरियाणा के रहने वाले हैं. पुलिस के मुताबिक नेशनल हाइवे-58 (फतेहपुर-सालासर मार्ग) पर रविवार देर रात ये सड़क हादसा हुआ है. जब एक ट्रक और कार में आमने-सामने की भिड़ंत हो गई. एक्सीडेंट में स्विफ्ट कार में सवार 5 लोगों की मौत हो गई. हादसे की खबर मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और सभी शवों को अपने कब्जे में लिया.

थानाधिकारी ने बताया कि हरियाणा के फतेहाबाद इलाके के रहने वाले पांच दोस्त अपनी कार से सालासर बालाजी के दर्शन करने जा रहे थे. रात 11 बजे के करीब फतेहपुर शेखावाटी इलाके में नेशनल हाईवे 58 पर उनकी कार को ट्रक ने टक्कर मार दी. बताया जा रहा है कि हादसा ओवरटेक करने के कारण हुआ. सभी लोग सालासर की तरफ जा रहे थे. गांव विक्रम सरा के पास आगे चल रहे वाहन को ओवरटेक करने की कोशिश की. इसी दौरान कार सामने से आ रही ट्रक से कार की भिड़ंत हो गई. हादसा इतना भयानक था कि 5 युवकों की मौत हो गई.

पुलिस ने बताया कि मरने वालों की पचहान अजय कुमार, पुत्र जय सिंह जाट, निवासी बाडरी पालसर जिला फतेहाबाद, अमित, पुत्र ईश्वर सिंह, निवासी भुतनकला जिला फतेहाबाद, संदीप, पुत्र शमशेर सिंह, निवासी भुतनकला फतेहाबाद, मोहनलाल, पुत्र राधेश्याम, निवासी फतेहाबाद और प्रदीप, पुत्र प्रतापसिंह, निवासी भूतल कला जिला फतेहाबाद के रूप में हुई है.

इसे भी पढ़ें-नूंह: तेज रफ्तार ट्राला की टक्कर से बच्ची की मौत, वन विभाग की नर्सरी में मिला एक व्यक्ति का शव

स्थानीय लोगों का कहना है कि इस क्षेत्र में पिछले कुछ माह से लगातार सड़क हादसे हो रहे हैं. जिसमें कई लोगों की जान चली गई और भारी संख्या में लोग जख्मी भी हुए हैं. लोगों का कहना है कि उक्त समस्या से कई स्थानीय प्रशासन को अवगत कराया गया है. इसके बावजदू इस ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा है. जिसके कारण लगातार सड़क हादसे हो रहे हैं.

Last Updated : Jan 23, 2023, 3:44 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details