चंडीगढ़:नूंह में हुई हिंसा के बाद अब एक दूसरे पर ठीकरा फोड़ने का दौर शुरू हो गया है. एक तरफ विपक्ष इस मामले में सरकार पर निशाना साध रहा है तो तो वहीं बीजेपी के नेता अब कांग्रेस पर पलटवार कर रहे हैं. दरअसल नूंह के फिरोजपुर झिरका सीट से कांग्रेस विधायक मामन खान का एक पुराना बयान वायरल हो रहा है. सोशल मीडिया पर इस बयान को हिंसा के लिए उकसाने वाला बता रहे हैं.
भारतीय जनता पार्टी के नेता रमणीक सिंह मान ने एक ट्वीट कर फिरोजपुर झिरका से कांग्रेस पार्टी के विधायक मामन खान इंजीनियर का एक वीडियो जारी किया है. ये वीडियो फरवरी में हुए हरियाणा के बजट सत्र के दौरान का है. इस वीडियो में मामन खान प्रदेश में कानून व्यवस्था का मुद्दा उठा रहे हैं. इसी दौरान वो मोनू मानेसर को लेकर भी बोलते हैं. मामन खान मोनू मानेसर पर गुंडागर्दी का आरोप लगाते हैं. वो असलहे और बीजेपी के बड़े नेताओं के साथ उसकी फोटो भी सदन में दिखाते हैं.
ये भी पढ़ें-नूंह हिंसा पर बोले हरियाणा के सीएम- दंगाइयों से होगी नुकसान की भरपाई, मोनू मानेसर पर कही ये बड़ी बात
मामन खान के बयान में क्या है- विधानसभआ में मोनू मानेसर पर बोलते समय मामन खान और पटौदी से बीजेपी विधायक सत्यप्रकाश जरावता से बहस हो जाती है. इस दौरान मामन खान कुछ ऐसे शब्द बोलते हैं, जिसको लेकर ही ये सारा बवाल हो रहा है. इस वीडियो में मामन खान सत्य प्रकाश जरावता को मोनू मानेसर को मेवात भेजने की चुनौती देते हैं. दोनों नेताओं के बीच काफी तीखी बहस के दौरान मामन खान आपत्तिजनक बात बोल जाते हैं. उनके इसी बयान को बीजेपी नेताओं समेत कुछ लोग सोशल मीडिया पर शेयर करके नूंह हिंसा के लिए जिम्मेदार बता रहे हैं.
मामन खान का बयान वायरल होने के बाद इस मामले में हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल का कहना है कि सारी बातें हमारे ध्यान में है, जिन लोगों की जो गलती है, उस पर कार्रवाई होगी. जिम्मेदार कोई भी उस पर सरकार सख्त एक्शन लेगी. लेकिन अभी हम वहां शांति स्थापित कर रहे हैं. इस समय हर बात का खुलासा करना सही नहीं है.