हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

नूंह हिंसा के लिए क्या कांग्रेस विधायक मामन खान जिम्मेदार? सुनिए मोनू मानेसर पर दिया वो पुराना बयान, जिस पर मचा है बवाल - maman khan on monu manesar

नूंह में हिंसा को लेकर अब हरियाणा में सियासी बवाल शुरू हो गया है. एक तरफ मोनू मानेसर को जिम्मेदार ठहराया जा रहा है तो अब कांग्रेस विधायक मामन खान का एक बयान वायरल हो रहा है. मामन खान ने ये बयान विधानसभा के अंदर दिया था. सोशल मीडिया पर इस बयान को हिंसा के लिए जिम्मेदार बताया जा रहा है.

maman khan nuh violence connection
maman khan nuh violence connection

By

Published : Aug 2, 2023, 11:15 PM IST

सीएम मनोहर लाल ने मामन खान पर जवाब दिया.

चंडीगढ़:नूंह में हुई हिंसा के बाद अब एक दूसरे पर ठीकरा फोड़ने का दौर शुरू हो गया है. एक तरफ विपक्ष इस मामले में सरकार पर निशाना साध रहा है तो तो वहीं बीजेपी के नेता अब कांग्रेस पर पलटवार कर रहे हैं. दरअसल नूंह के फिरोजपुर झिरका सीट से कांग्रेस विधायक मामन खान का एक पुराना बयान वायरल हो रहा है. सोशल मीडिया पर इस बयान को हिंसा के लिए उकसाने वाला बता रहे हैं.

भारतीय जनता पार्टी के नेता रमणीक सिंह मान ने एक ट्वीट कर फिरोजपुर झिरका से कांग्रेस पार्टी के विधायक मामन खान इंजीनियर का एक वीडियो जारी किया है. ये वीडियो फरवरी में हुए हरियाणा के बजट सत्र के दौरान का है. इस वीडियो में मामन खान प्रदेश में कानून व्यवस्था का मुद्दा उठा रहे हैं. इसी दौरान वो मोनू मानेसर को लेकर भी बोलते हैं. मामन खान मोनू मानेसर पर गुंडागर्दी का आरोप लगाते हैं. वो असलहे और बीजेपी के बड़े नेताओं के साथ उसकी फोटो भी सदन में दिखाते हैं.

ये भी पढ़ें-नूंह हिंसा पर बोले हरियाणा के सीएम- दंगाइयों से होगी नुकसान की भरपाई, मोनू मानेसर पर कही ये बड़ी बात

मामन खान के बयान में क्या है- विधानसभआ में मोनू मानेसर पर बोलते समय मामन खान और पटौदी से बीजेपी विधायक सत्यप्रकाश जरावता से बहस हो जाती है. इस दौरान मामन खान कुछ ऐसे शब्द बोलते हैं, जिसको लेकर ही ये सारा बवाल हो रहा है. इस वीडियो में मामन खान सत्य प्रकाश जरावता को मोनू मानेसर को मेवात भेजने की चुनौती देते हैं. दोनों नेताओं के बीच काफी तीखी बहस के दौरान मामन खान आपत्तिजनक बात बोल जाते हैं. उनके इसी बयान को बीजेपी नेताओं समेत कुछ लोग सोशल मीडिया पर शेयर करके नूंह हिंसा के लिए जिम्मेदार बता रहे हैं.

मामन खान का बयान वायरल होने के बाद इस मामले में हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल का कहना है कि सारी बातें हमारे ध्यान में है, जिन लोगों की जो गलती है, उस पर कार्रवाई होगी. जिम्मेदार कोई भी उस पर सरकार सख्त एक्शन लेगी. लेकिन अभी हम वहां शांति स्थापित कर रहे हैं. इस समय हर बात का खुलासा करना सही नहीं है.

ये भी पढ़ें-मोनू मानेसर कौन है, जिसको 5 महीने से नहीं पकड़ पा रही राजस्थान पुलिस, नूंह हिंसा में भी आया नाम

मामन खान के बयान पर हरियाणा के शिक्षा मंत्री कंवर पाल गुर्जर का कहना है कि उनका जो विधानसभा में दिया गया वक्तव्य था वो निश्चित तौर पर आपत्तिजनक था. मैंने उस वक्त भी विधानसभा में कहा था कि मामन खान जो बोले हैं वह सही भाषा नहीं है. लेकिन कांग्रेस के किसी विधायक ने नहीं कहा कि आप किस तरीके की भड़काऊ भाषा का इस्तेमाल कर रहे हो. कंवर पाल गुर्जर ने कहा कि जिस वक्त उन्होंने विधानसभा में यह बात कही वह निश्चित तौर पर भड़काऊ थी. उन्होंने कहा कि इस मामले में दोषी कौन है, वह जांच के बाद पता चलेगा.

वहीं अपनी पार्टी के विधायक को कटघरे में खड़ा करने पर कांग्रेस पार्टी के प्रवक्ता केवल ढींगरा का कहना है कि बीजेपी हमेशा से इस तरह के दुष्प्रचार करने में माहिर है. उसका आईटी सेल ऐसे दुष्प्रचार करता रहता है. ढींगरा कहते हैं कि जिस वक्त विधानसभा में कांग्रेस के विधायक ने यह बात कही थी, उस वक्त मुस्लिम युवकों को जलाया गया था, उस संदर्भ में यह बात उन्होंने कही थी. लेकिन बीजेपी अपनी इस तरह की षड्यंत्रकारी गतिविधियों से नूंह में अब हुए उपद्रव पर पर्दा नहीं डाल सकती है, सरकार अपनी नाकामियों का ठीकरा दूसरों पर नहीं फोड़ सकती है.

कौन हैं मामन खान-नूंह जिले में तीन विधानसभा सीटें हैं. नूंह, फिरोजपुर झिरका और पुनहाना. मामन खान फिरोजपुर झिरका से कांग्रेस के विधायक हैं. वो सिविल इंजीनियर भी हैं, इसलिए अपने नाम के आगे इंजीनियर लगाते हैं. मामन खान अपने तेज तर्रार भाषण के लिए जाने जाते हैं. 2019 विधानसभा चुनाव में नूंह की तीनों सीटों पर कांग्रेस ने कब्जा किया था. नूंह से आफताब अहमद, पुनहाना से मोहम्मद इलियास कांग्रेस के विधायक हैं.

ये भी पढ़ें-नूंह हिंसा पर बोले गृह मंत्री अनिल विज, अगर मोनू मानेसर की भूमिका मिली तो कार्रवाई होगी, अब तक दर्ज हुई 41 FIR

ABOUT THE AUTHOR

...view details