हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

महिला पुलिस सिपाही भर्ती की परीक्षा का दूसरा दिन आज, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम - महिला पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा

हरियाणा में आज महिला पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा (Female Police Constable Recruitment Exam) का दूसरा दिन है. इस परीक्षा के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.

Female Police Constable Recruitment Exam
Female Police Constable Recruitment Exam

By

Published : Sep 19, 2021, 1:07 PM IST

चंडीगढ़: हरियाणा में महिला पुलिस सिपाही भर्ती (Female Police Constable Recruitment Exam) की परीक्षा का आज दूसरा दिन है. हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमिशन (Haryana Staff Selection Commission) ने परीक्षा का टाइम दोपहर 3 बजे से शाम 4:30 बजे तक रखा है. ये परीक्षा 18 और 19 सितंबर को होगी. प्रदेश के पांच जिलों में ये परीक्षा होगी. इस परीक्षा के लिए प्रशासन ने तैयारी लगभग पूरी कर ली है.

परीक्षार्थियों को परेशानी ना हो इसके लिए दादरी बस स्टैंड से परीक्षा केंद्रों तक रोडवेज बसें चलाई गई हैं. परीक्षा केंद्रों पर पहुंचने वाली रोडवेज बसों की बस स्टैंड पर एडवांस बुकिंग शुरू की गई. महिला पुलिस भर्ती की लिखित परीक्षा के लिए पांच जिलों में केंद्र बनाए गए हैं. यमुनानगर, पंचकूला, अंबाला, कुरुक्षेत्र और करनाल जिले में इस परीक्षा का आयोजन हो रहा है. उम्मीदवारों और उनके अभिभावकों कों ले जाने और लाने के लिए परिवहन विभाग की तरफ से दादरी बस स्टैंड से रोडवेज बसों का संचालन किया गया है.

ये भी पढ़ें- हरियाणा में सभी बोर्डों के 8वीं के छात्रों को देनी होगी हरियाणा बोर्ड की परीक्षा, जानें नया नियम

हरियाणा पुलिस महिला सिपाही भर्ती परीक्षा के लिए दादरी बस स्टैंड से 13 रोडवेज की स्पेशल बसें परीक्षा केंद्रों के लिए चलाई गई है. ये बसें बच्चों को सेंन्टरों तक पहुंचाएगी और वापस लेकर आएंगी. सुबह से ही रोडवेज परिसर में परीक्षार्थी बच्चों की भीड़ होने लगी थी. इसके लिए डिपो प्रबंधन ने विशेष रूप से उपनिरीक्षक व निरीक्षकों की भी ड्यूटियां लगाई थी. साथ ही जरूरत पड़ने पर अतिक्रित बसों के अलावा चालक-परिचालकों की भी व्यवस्था की है. 19 सितंबर को होने वाली परीक्षा के लिए रोडवेज बसों की एडवांस बुकिंग की गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details