चंडीगढ़: हरियाणा में महिला पुलिस सिपाही भर्ती (Female Police Constable Recruitment Exam) की परीक्षा का आज दूसरा दिन है. हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमिशन (Haryana Staff Selection Commission) ने परीक्षा का टाइम दोपहर 3 बजे से शाम 4:30 बजे तक रखा है. ये परीक्षा 18 और 19 सितंबर को होगी. प्रदेश के पांच जिलों में ये परीक्षा होगी. इस परीक्षा के लिए प्रशासन ने तैयारी लगभग पूरी कर ली है.
परीक्षार्थियों को परेशानी ना हो इसके लिए दादरी बस स्टैंड से परीक्षा केंद्रों तक रोडवेज बसें चलाई गई हैं. परीक्षा केंद्रों पर पहुंचने वाली रोडवेज बसों की बस स्टैंड पर एडवांस बुकिंग शुरू की गई. महिला पुलिस भर्ती की लिखित परीक्षा के लिए पांच जिलों में केंद्र बनाए गए हैं. यमुनानगर, पंचकूला, अंबाला, कुरुक्षेत्र और करनाल जिले में इस परीक्षा का आयोजन हो रहा है. उम्मीदवारों और उनके अभिभावकों कों ले जाने और लाने के लिए परिवहन विभाग की तरफ से दादरी बस स्टैंड से रोडवेज बसों का संचालन किया गया है.