हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हरियाणा सचिवालय में महिला फार्मासिस्ट मिली कोरोना पॉजिटिव - Haryana secretariat employee corona positive

हरियाणा सचिवालय में थोड़ी सी लापरवाही के कारण एक महिला फार्मासिस्ट कोरोना संक्रमित पाई गई है. जिस फ्लोर पर महिला फार्मासिस्ट काम करती थी ठीक उसी फ्लोर पर कृषि मंत्री जेपी दलाल का दफ्तर भी है. अब पूरे फ्लोर को सैनिटाइज किया जा रहा है.

Haryana Secretariat
Haryana Secretariat

By

Published : Jun 22, 2020, 4:47 PM IST

चंडीगढ़: हरियाणा सचिवालय की 6वीं मंजिल पर एमएलए हॉस्टल की डिस्पेंसरी में महिला फार्मासिस्ट कोरोना पॉजिटिव पाई गई है. जिसके बाद से हरियाणा सचिवालय में सतर्कता बरती जा रही है. इसी के साथ एहतियातन डिस्पेंसरी को बंद कर दिया गया है. साथ ही महिला फार्मेसिस्ट के साथ काम करने वाले सभी डॉक्टर्स को भी घर पर रहने को कहा गया है.

मिली जानकारी के अनुसार महिला फार्मासिस्ट पिछले 1 हफ्ते से दवाई लेने वाले सभी लोगों का कोरोना टेस्ट किया जा रहा है. इसी के साथ-साथ डिस्पेंसरी में काम करने वाले स्टाफ और डॉक्टर्स का भी कोरोना टेस्ट हो रहा है. हरियाणा सचिवालय के एंट्री गेट पर भी सतर्कता बरती जा रही है.

हरियाणा सचिवालय में महिला फार्मासिस्ट मिली कोरोना पॉजिटिव, देखें वीडियो

ये भी पढ़ें-मारुति कंपनी के 17 सुरक्षाकर्मी मिले थे कोरोना पॉजिटिव, होम क्वारंटाइन से सभी हुए फरार

ये भी बता दें कि डिस्पेंसरी के सामने ही हरियाणा के कृषि मंत्री जेपी दलाल का ऑफिस है. जहां मंत्री खुद अपने कर्मचारियों के साथ बैठते हैं. इसी फ्लोर पर कई अन्य विभागों के कर्मचारी भी काम करते हैं. इसलिए अभी के लिए सचिवालय के 6वें फ्लोर पर सभी काम रोक दिया गया है. पूरे फ्लोर को ही सैनिटाइज किया जा रहा है, ताकि संक्रमण फैलने का खतरा कम किया जा सके.

गौरतलब है कि महिला फार्मासिस्ट पंचकूला सेक्टर-6 के सामान्य अस्पताल में दवाई देने पहुंची थी. वहां महिला फार्मासिस्ट स्टोर इंचार्ज के संपर्क में आई थी, जो कुछ ही दिन पहले कोरोना पॉजिटिव मिला था. जिसके बाद अब महिला फार्मासिस्ट में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है. वहीं सचिवालय में कोरोना संक्रमण मिलने के बाद से सावधानियां बरती जा रही हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details