हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

Female Coach Molestation Case: पीड़ित ने कहा कि उसे मरवाने की हो रही है कोशिश, हथियार दिखाकर डराया गया, लगातार हो रहा पीछा - संदीप सिंह यौन शोषण केस

Female Coach Molestation Case: हरियाणा के मंत्री संदीप सिंह पर यौन शोषण का आरोप लगाने वाली महिला कोच ने कहा है कि उसे जान से मरवाने की कोशिश हो रही है. पीड़ित ने कहा कि लगातार उसका पीछा किया जा रहा है. कुछ लोगों ने हथियार दिखाकर भी उसे डराया और धमकाया है.

Female Coach Molestation Case
Female Coach Molestation Case

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Sep 7, 2023, 10:56 PM IST

Updated : Sep 7, 2023, 11:02 PM IST

पंचकूला: हरियाणा सरकार के मंत्री संदीप सिंह के खिलाफ चार्जशीट पेश होने के बाद पीड़ित जूनियर महिला कोच का बयान सामने आया है. पीड़ित ने चार्जशीट में हुए खुलासों को लेकर कहा है कि सच्चाई किसी के छुपाने से नहीं छुपती. पीड़ित कोच ने कहा ये अफसोस की बात है कि इतना बड़ा खुलासा होने के बाद भी प्रदेश के सीएम ऐसे मंत्री के खिलाफ कार्रवाई नहीं कर रहे हैं. इतना ही पीड़ित कोच कहना है कि मंत्री संदीप सिंह ने उसके साथ दुष्कर्म करने की कोशिश भी की थी.

'मुझे जान से मरवाने की कोशिश'- पीड़ित महिला कोच ने कहा कि कोर्ट में उनके वकील दुष्कर्म की कोशिश के मामले में धारा 376 और 511 जोड़ने की मांग करेंगे. इतना ही नहीं पीड़ित ने गुरुवार को अपने ऊपर हमला होने की बात भी कही है. पीड़ित ने कहा कि एक शख्स लगातार उसका पीछा कर रहा था, जब उसने वीडियो बनाना शुरू किया तो वो इधर-उधर भागने लगा.

पीड़ित ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि उसे जान से मरवाने की कोशिश की जा रही हैं. पीड़ित ने कुछ लोगों पर हथियार दिखाकर डराने और धमकाने के भी आरोप लगाए हैं. साथ ही कहा कि उस पर पहले भी कई बार हमला किया गया है. अगर कुछ उसे कुछ भी होता है तो उसके जिम्मेदार हरियाणा के गृहमंत्री और डीजीपी होंगे.

ये भी पढ़ें-पुलिस चार्जशीट में संदीप सिंह पर गंभीर आरोप, बेडरूम से भी परिचित है पीड़ित, मंत्री बोले थे केवल ऑफिस आई, पढ़िए ये बड़े खुलासे

'पुलिस ने चार्जशीट में सच लिखा'- इसके साथ ही पीड़ित ने पुलिस की जांच की सराहना करते हुए कहा कि चंडीगढ़ पुलिस ने सरकार के दबाव के बावजूद भी चार्जशीट में सच लिखा है. पीड़िता ने कहा कि उसने जो भी साक्ष्य चंडीगढ़ पुलिस के सामने रखे थे, उन सभी पर जांच करते हुए और सबूत को जुटाते हुए चंडीगढ़ पुलिस ने पुख्ता रिपोर्ट तैयार करके कोर्ट में दाखिल की है.

'खेल निदेशक ने सच का साथ दिया'- तत्कालीन स्पोर्ट्स डायरेक्टर आईपीएस पंकज नैन ने जांच में जो बात सामने रखी है उस पर पीड़िता ने कहा कि वह संतुष्ट है कि एक अधिकारी ने सच का साथ दिया है. गौरतलब है कि मंत्री संदीप सिंह पर लगे यौन शोषण केस में चार्जशीट सामने आने पर, उनके ऊपर जांच में सहयोग ना करने और कई झूठ बोलने का खुलासा हुआ है.

ये भी पढ़ें-जूनियर महिला कोच से छेड़छाड़ मामले में संदीप सिंह के खिलाफ दाखिल चर्जशीट में कई अहम खुलासे

Last Updated : Sep 7, 2023, 11:02 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details