पंचकूला: हरियाणा सरकार के मंत्री संदीप सिंह के खिलाफ चार्जशीट पेश होने के बाद पीड़ित जूनियर महिला कोच का बयान सामने आया है. पीड़ित ने चार्जशीट में हुए खुलासों को लेकर कहा है कि सच्चाई किसी के छुपाने से नहीं छुपती. पीड़ित कोच ने कहा ये अफसोस की बात है कि इतना बड़ा खुलासा होने के बाद भी प्रदेश के सीएम ऐसे मंत्री के खिलाफ कार्रवाई नहीं कर रहे हैं. इतना ही पीड़ित कोच कहना है कि मंत्री संदीप सिंह ने उसके साथ दुष्कर्म करने की कोशिश भी की थी.
'मुझे जान से मरवाने की कोशिश'- पीड़ित महिला कोच ने कहा कि कोर्ट में उनके वकील दुष्कर्म की कोशिश के मामले में धारा 376 और 511 जोड़ने की मांग करेंगे. इतना ही नहीं पीड़ित ने गुरुवार को अपने ऊपर हमला होने की बात भी कही है. पीड़ित ने कहा कि एक शख्स लगातार उसका पीछा कर रहा था, जब उसने वीडियो बनाना शुरू किया तो वो इधर-उधर भागने लगा.
पीड़ित ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि उसे जान से मरवाने की कोशिश की जा रही हैं. पीड़ित ने कुछ लोगों पर हथियार दिखाकर डराने और धमकाने के भी आरोप लगाए हैं. साथ ही कहा कि उस पर पहले भी कई बार हमला किया गया है. अगर कुछ उसे कुछ भी होता है तो उसके जिम्मेदार हरियाणा के गृहमंत्री और डीजीपी होंगे.