चंडीगढ़: भारतीय महिला फेडरेशन ने जम्मू कश्मीर का दौरा किया. महिला फेडरेशन का कहना है कि जम्मू में आज भी हालात ठीक नहीं हैं. फेडरेशन का कहना है कि उन्होंने वहां जाकर सभी क्षेत्र के लोगों से बात की है. बात करने पर लोगों ने बताया कि आज भी लोग डर के साए में जी रहे हैं और उनके पास खाने पीने के लिए पर्याप्त सामान तक नहीं हैं.
फेडरेशन की ओर से एक शिष्टमंडल जम्मू कश्मीर पहुंचा
भारतीय महिला फेडरेशन की ओर से एक शिष्टमंडल जम्मू कश्मीर पहुंचा है. फेडरेशन के सदस्यों ने बताया अपनी इस यात्रा के दौरान उन्होंने हर वर्ग के लोगों से बात की. जिनमें महिलाएं, बच्चे, किसान और स्टूडेंट्स शामिल हैं. फेडरेशन ने बताया कि अभी भी वहां के लोग जीवन यापन के लिए संघर्ष कर रहे हैं. इसके अलावा लोग मूलभूत सुविधाओं के लिए भी संघर्ष कर रहे हैं.
'जम्मू कश्मीर के लोगों के साथ बुरा सुलूक'
फेडरेशन के सदस्यों का कहना है कि आज जम्मू कश्मीर के लोगों के साथ बुरा सुलूक किया जा रहा है. उनका कहना है कि युवा लड़कों को उनके घरों से उठा लिया गया और आज तक लड़कों का पता नहीं चला है. फेडरेशन ने बताया कि ऐसे लड़कों की संख्या 14000 है.