चंडीगढ़: 3 मई 2009 यही वो तारीख थी जब सेक्टर-51 ईएसआई सोसायटी (Sector-51 ESI Society) के मकान में करण गोयल नाम के शख्स का शव (Karan goel death case) मिला. जब पुलिस जांच के लिए आई तो कमरा बाहर से लॉक था. जब दरवाजा तोड़कर पुलिस अंदर गई तो करण के गले में फंदा लगा मिला. हालांकि उसके पैर जमीन पर टिके थे और कमर के नीचे का हिस्सा मेज पर टिका था. करण के पास से कोई सुसाइड नोट भी नहीं मिला था.
इसके बादवजूद चंडीगढ़ पुलिस (Chandigarh Police Karan Goel Death Case) ने इसे आत्महत्या करार दे दिया. करण गोयल के पिता पुलिस का कार्रवाई से संतुष्ट नहीं थे. करण के पिता चंद्रमोहन गोयल ने इसे आत्महत्या मानने से इंकार किया. करण के पिता चंद्रमोहन ने कहा कि इस पूरे मामले में चंडीगढ़ पुलिस (Chandigarh Police Karan Goel Death Case) की कार्रवाई संतोषजनक नहीं रही. इस पूरे मामले में पुलिस ने बस लीपापोती की है. पुलिस ने इस मामले को सिर्फ आत्महत्या का मामला मान कर डीडीआर काट दी और मामला बंद कर दिया.
चंद्रमोहन के मुताबिक इस केस में उन्होंने पुलिस अधिकारियों से बातचीत की, लेकिन उनकी बात नहीं सुनी गई. यहां तक कि जिस फ्लैट में ये कांड हुआ, उसका पोजेशन रितिका नामक एक लड़की को बिना उनकी सहमति के दे दिया गया. जब चंद्रमोहन ने इसका विरोध किया तो पुलिस विभाग ने फोटोग्राफर को बुला कर फ्लैट में पड़े हुए सामान की तस्वीरें जरूर खींचवाई.