चंडीगढ़: किसान 26 जनवरी को 'किसान गणतंत्र परेड' निकालेंगे. दिल्ली पुलिस और किसान संगठनों के बीच बातचीत में इस बात पर सहमति बनी है. योगेंद्र यादव ने कहा कि 26 जनवरी को पुलिस बैरिकेड्स खोल देगी. जिसके बाद किसान दिल्ली में प्रवेश करेंगे.
एक तरफ किसान नेताओं ने शनिवार को दावा किया कि पुलिस ने दिल्ली में ट्रैक्टर परेड निकालने की मंजूरी दे दी है. वहीं दूसरी तरफ दिल्ली पुलिस का कहना है कि बातचीत आखिरी दौर में है. जब किसान हमें ट्रैक्टर परेड का रूट लिखित में दे देंगे तब हम फैसला लेंगे.
किसान संयुक्त मोर्चा के सदस्य योगेंद्र यादव ने कहा कि हम एतिहासिक और शांतिपूर्वक परेड निकालेंगे. इस परेड से गणतंत्र दिवस परेड या सुरक्षा व्यवस्था पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा
26 जनवरी को दिल्ली में 'किसान गणतंत्र परेड' होगी
भारतीय किसान यूनियन ने किसानों से अपील करते हुए कहा कि वो किसान गणतंत्र परेड में हिस्सा लें. इसके साथ ही वो अनुशासन में रहकर कमेटी के दिशा-निर्देशों को पालन करें. अब दिल्ली के सभी बॉर्डर से किसान ट्रैक्टरों के साथ अपने रैलियां निकालेंगे और 100 किलोमीटर का रूट तय किया गया है. जिस बॉर्डर पर किसान ट्रैक्टर रैली निकालेंगे, उसी बॉर्डर पर आकर रैली का समापन भी होगा.
ये भी पढ़ें- ट्रैक्टर परेड के लिए महिलाओं ने ली ट्रेनिंग, लोगों से की आंदोलन में हिस्सा लेने की अपील
इन संभावित रूटों पर ट्रैक्टर परेड करेंगे किसान
- किसान सिंघु बॉर्डर से संजय गांधी ट्रांसपोर्ट-कंझावला-बवाना से वापस सिंघु बॉर्डर तक निकालेंगे ट्रैक्टर परेड
- टिकरी से चलकर नांगलोई-नजफगढ़-ढांसा-बदली-केएमपी से होते हुए वापस टिकरी तक निकालेंगे ट्रैक्टर परेड
- गाजीपुर से चलकर अप्सरा बॉर्डर-गाजियाबाद-दुहाई होते हुए वापस गाजीपुर पंहुचेंगे किसान
- शाहजहांपुर बॉर्डर पर बैठे किसानों की ट्रेक्टर परेड को लेकर गुरुग्राम और दिल्ली पुलिस ने नहीं लिया फैसला
- पलवल में बैठे किसानों पर फरीदाबाद-दिल्ली पुलिस ने नहीं लिया फैसला
- इन दोनों दोनों बॉर्डर के किसानों की परेड पर कल होगा फैसला