हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

अच्छी खबर: इस महीने प्रदेश के 11 लाख किसानों के खाते में आएंगे पैसे, इस योजना के तहत मिल रहा है लाभ - pm yojna

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ हरियाणा के 11 लाख किसानों को मिलेगा. सरकार की तरफ से मिलने वाली सालाना 6000 रूपये की राशि किसानों को समान तीन किश्तों में मिलेगी. पहली किश्त हरियाणा के किसानों के बैंक खाते में फरवरी माह के अंतिम सप्ताह तक आएगी.

किसानों को मिलेगी पीएम किसान सम्मान की पहली किश्त

By

Published : Feb 16, 2019, 10:27 AM IST

चंडीगढ़: इस योजना का लाभ छोटे व सीमांत किसानों को मिलेगा. लाभार्थी किसानों के खाते आधार से लिंक किए जाएंगे. जिससे जल्द से जल्द किसान योजना का लाभ उठा पाएं. एमएसएमई सहायता और पहुंच कार्यक्रम के अंतर्गत गुरूग्राम और पानीपत की बैंको ने अच्छा प्रदर्शन किया है. भारत ब्रॉडबैंड नेट्वर्क के तहत 6000 गांवों बैंको से जोड़ा जाएगा.

किसानों को मिलेगी पीएम किसान सम्मान की पहली किश्त


इस योजना का लाभ देश भर में लगभग 12 करोड़ किसानों को मिलेगा. देश भर में किसानों को 75000 हजार करोड़ रूपये का लाभ दिया जाएगा. जिसमें हरियाणा के लगभग 11 लाख किसान सम्मिलित हैं. लाभ के दायरे में आने वाले किसानें के पास 2 हेक्टेयर से जमीन कम होनी चाहिए. किसान सम्मान निधि योजना में किसानों की फसल की एमएसपी डेढ़ गुना करने की बात की गई है. इस योजना में किसानों की आय 2022 तक दो गुनी करने का लक्ष्य रखा गया है. इस योजना का लाभ देश भर के हर किसान को 31 मार्च 2019 तक पहुचाने का लक्ष्य रखा गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details