हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

खराब हुई कपास की फसल के लिए किसानों को मिलेगा मुआवजा - हरियाणा सरकार कपास किसान मुआवजा ऐलान

किसानों को सफेद मक्खी के चलते खराब हुई कपास की फसलों के नुकसान का मुआवजा मिलेगा. प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत पंजीकरण नहीं करवाने वाले किसानों को भी मुआवजा दिया जाएगा.

farmers will get compensation
farmers will get compensation

By

Published : Sep 8, 2020, 3:31 PM IST

चंडीगढ़: प्रदेश में सफेद मक्खी से बर्बाद हुई कपास की फसल को लेकर किसानों को जल्द ही हरियाणा सरकार मुआवजा देगी. हरियाणा सरकार राज्य के सभी कपास उत्पादकों, जिनकी हाल ही में सफेद मक्खी और पैराविल्ट के कारण फसल को नुकसान हुआ है, उन्हें मुआवजा देगी.

कपास किसानों को जल्द मिलेगा मुआवजा

कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव संजीव कौशल ने ये जानकारी देते हुए बताया कि ऐसे सभी कपास उत्पादकों, चाहे वो ‘प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना’ के तहत पंजीकृत हैं या नहीं, सभी को मुआवजा दिया जाएगा. कृषि मंत्री जेपी दलाल के निर्देशानुसार राजस्व विभाग से अनुरोध किया गया था कि वे उन कपास उत्पादकों के खेतों में समयबद्ध तरीके से विशेष गिरदावरी करें, जिन्होंने फसल बीमा योजना के तहत पंजीकरण नहीं कराया है.

बीमा योजना के तहत जिन लोगों ने पंजीकरण करवाया हुआ है उनको फसल कटाई प्रयोगों के दौरान नुकसान के आकलन के आधार पर मुआवजा दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि किसानों को व्यक्तिगत रूप से आवेदन करने की जरूरत नहीं है क्योंकि नुकसान का आकलन ग्राम स्तर पर किया जाएगा.

उन्होंने कहा कि सिरसा, हिसार, फतेहाबाद, जींद और भिवानी जिलों में सफेद मक्खी के हमलों की रिपोर्ट के बाद विभाग ने कपास उत्पादकों को उनकी फसलों पर दो या इससे अधिक कीटनाशकों के मिश्रण का उपयोग करने के प्रति आगाह किया था.

ये भी पढ़ें- बहादुरगढ़: पटेल नगर के लोग गंदे पानी के साथ जीवन जीने को मजबूर

इसके बजाय किसानों को सफेद मक्खी और पैराविल्ट से निपटने के लिए नीम-आधारित उपचार का उपयोग करने और फसल की निगरानी करने की विशेष तौर पर सिंचाई या बारिश के बाद, सलाह दी जाती है. उन्होंने कहा कि कीटनाशकों के सही तरीके से उपयोग के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए प्रभावित जिलों में एक जागरूकता अभियान भी शुरू किया गया है.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details