भिवानी: कृषि विभाग के सहायक कृषि अभियंता नसीब सिंह धनखड़ ने गुरुवार को भिवानी के गांव तालु, धनाना, जताई, कुगड़, खेड़ी दौलतपुर में जाकर धान कटाई कर रहें किसानों को फसल अवशेष प्रबंधन और कृषि यंत्रों के बारे में जागरूक किया. उन्होंने इस दौरान किसानों को कृषि यंत्रों का डेमों भी दिया.
इस दौरान उन्होंने बताया कि भिवानी के 49 गांवों में धान की बिजाई की जाती है. भिवानी में धान की कटाई का लगभग 50 प्रतिशत काम पूरा हो चुका है, जिसमें से अधिकतर धान की कटाई लेबर द्वारा की गई है. पिछले कुछ वर्षों में किसानों को धान की कटाई के बाद पराली प्रबंधन और गेहूं की बिजाई से संबंधित समस्यों का सामना करना पड़ता था. इन समस्यों से निजात पाने के लिए किसानों को केंद्र सरकार की फसल अवशेष प्रबंधन स्कीम के तहत कई प्रकार के कृषि यंत्र अनुदान पर उपलब्ध करवाए गए गैं.