अलवर/चंडीगढ़:राजस्थान हरियाणा बॉर्डर पर किसान कृषि कानूनों के विरोध में प्रदर्शन कर रहे हैं. देशभर के विभिन्न प्रांतों से दिल्ली पहुंचने वाले किसानों के जत्थे में राजस्थान किसान महापंचायत के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामपाल जाट के नेतृत्व में राजस्थान के 51 किसान संगठन भी दिल्ली कूच के लिए आज शाहजहांपुर महापड़ाव स्थल पहुंचेंगे.
हरियाणा सीमा पर पुलिस बल तैनात
इधर किसानों के दिल्ली कूच के ऐलान के मद्देनजर हरियाणा सीमा में प्रवेश से किसानों को रोकने को लेकर हरियाणा पुलिस प्रशासन ने हाईवे सीमा पर दो सीआईएसएफ और एक आरएएफ की टुकड़ी को बुला लिए जाने के साथ हरियाणा पुलिस का अतिरिक्त जाप्ता भी सीमा पर तैनात कर दिया गया है.
आज 51 किसान संगठन राजस्थान से दिल्ली करेंगे कूच केन्द्र सरकार की बेरूखी से किसान आहत
राष्ट्रीय अध्यक्ष रामपाल जाट का कहना है कि उनके संगठन से जुडे़ सभी किसान पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के शाहजहांपुर पहुंचने का ऐलान करने के अलावा राजस्थान के 51 किसान संगठनों के मुखिया से दिल्ली कूच के लिए शाहजहांपुर पर एकत्र होंगे.
केन्द्र सरकार की बेरूखी से आहत किसानों ने दिल्ली कूच के लिए संगठित होकर निकलने का ऐलान किया है. जाट ने बताया कि दिल्ली कूच के लिए हनुमान बेनिवाल, अमराराम चौधरी, जाट महासभा प्रदेशाध्यक्ष राजाराम मील सहित अन्य संगठन के मुखियाओं के शाहजहांपुर पहुंचने के बाद दिल्ली कूच करेंगे.
पढ़ें-अलवर में हरियाणा पुलिस अधीक्षक के खिलाफ FIR, जानें पूरा मामला
किसान संगठनों के दिल्ली कूच का ऐलान और जयपुर-दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग पर शांति व्यवस्था बहाली को लेकर हरियाणा प्रशासन गम्भीरता से ले रहा है. बावल डीएसपी राजेश कुमार के अनुसार किसान संगठनों को सीमा मे प्रवेश से रोकने और शांति व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग की अपील किसान संगठन पदाधिकारियों से की जाएगी.