हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

मार्च के लिए पंजाब-हरियाणा से सिंघु बॉर्डर पहुंच रहे हजारों ट्रैक्टर

दिल्ली में ट्रैक्टर परेड को लेकर प्रदर्शनकारी किसान शनिवार से बड़ी तादाद में ट्रैक्टर-ट्रॉलियों को लेकर सिंघु बॉर्डर पर पहुंचने लगे हैं. किसानों का कहना है कि इसी तरह से कई हजार नए ट्रैक्टर गणतंत्र दिवस की परेड के लिए आ रहे हैं.

farmers reaching Singhu border with tractors from Punjab-Haryana for Kisan Gantantra Parade
मार्च के लिए पंजाब-हरियाणा से सिंघु बॉर्डर पहुंच रहे हजारों ट्रैक्टर

By

Published : Jan 23, 2021, 8:45 PM IST

चंडीगढ़/नई दिल्ली: 26 जनवरी यानी गणतंत्र दिवस पर ट्रैक्टर परेड करने के लिए प्रदर्शकारी किसान हजारों की संख्या में ट्रैक्टर ट्रॉली लेकर सिंघु बॉर्डर पर पहुंच रहे हैं. यहां तक कि ट्रॉलियों में ट्रैक्टर लाद कर लाए जा रहे हैं. इन ट्रैक्टरों में नए ट्रैक्टर्स भी शामिल हैं.

'पूरी तरह शांतिपूर्वक होगी ट्रैक्टर परेड'

किसानों का कहना है कि इसी तरह से कई हजार नए ट्रैक्टर गणतंत्र दिवस की परेड के लिए आ रहे हैं. साथ ही इन ट्रैक्टर्स में से कई ट्रैक्टर्स के आगे पुलिस बैरिकेडिंग, कंटीले तार और मिट्टी हटाने के लिए इंतजाम भी किए गए हैं. इस तरह के यंत्र भी इन किसानों ने अपने ट्रैक्टर के आगे लगाए हैं.

मार्च के लिए पंजाब-हरियाणा से सिंघु बॉर्डर पहुंच रहे हजारों ट्रैक्टर

ये भी पढ़ें: 26 जनवरी को दिल्ली में 'किसान गणतंत्र परेड' होगी, पुलिस और किसानों में रूट पर सहमति बनी

किसानों ने कहा कि 26 जनवरी को अगर पुलिस उनको दिल्ली में घुसने से रोकती है तो वे पुलिस बैरिकेडिंग को हटाने के लिए इन यंत्रों का प्रयोग करेंगे. हालांकि किसानों का कहना है कि उनका मार्च बिल्कुल शांतिपूर्वक होगा.

ये भी पढ़ें: 26 जनवरी को दिल्ली में 'किसान गणतंत्र परेड' होगी, पुलिस और किसानों में रूट पर सहमति बनी

बता दें कि, किसानों और पुलिस अधिकारियों के बीच लगातार मीटिंग चल रही है, लेकिन मीटिंग में अभी तक यह साफ नहीं हो पाया कि पुलिस किसानों को समझाने में कामयाब हो सकी है या नहीं. लेकिन किसान बार-बार अपनी बात पर अड़े हुए हैं कि 26 जनवरी के दिन दिल्ली की सड़कों पर किसान ट्रैक्टर के साथ मार्च करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details