चंडीगढ़: हरियाणा के किसान अपनी विभिन्न मांगों को लेकर आज नाडा साहिब पंचकूला में इकट्ठा हुए. यहां से किसान अपनी मांगों को लेकर हरियाणा विधानसभा के घेराव के लिए चंडीगढ़ के लिए निकले, लेकिन किसानों को पंचकूला और चंडीगढ़ सीमा पर ही रोक दिया गया. सभी किसान संगठन इन मांगों को लेकर हरियाणा विधानसभा का घेराव करना चाह रहे थे. (Farmers protest on Panchkula-Chandigarh border)
चंडीगढ़ सीमा पर बैठे किसान नेता दर्शन पाल ने कहा कि प्रदेश सरकार ने अभी तक किसानों की मांगों के संबंध में कोई कदम नहीं उठाया है. उन्होंने कहा कि सरकार का कोई प्रतिनिधि आए और हमसे बात करे और हमें यह बताए कि अभी तक सरकार ने हमारी बैठकों में जो चर्चा हुई है, उन मांगों को लेकर क्या कदम उठाए हैं. (farmers protest in chandigarh)
किसान नेताओं का कहना है कि 20 दिसंबर से अंबाला के पंजोखरा साहिब गुरुद्वारे से 10 किसान जत्थेबंदियों द्वारा किसान अधिकार पदयात्रा शुरू की गई थी. जिसके तहत हमने आज तीसरे दिन अपनी मांगों का ज्ञापन सरकार को चंडीगढ़ आकर सौंपना था, लेकिन पुलिस ने हमें पंचकूला चंडीगढ़ बॉर्डर पर बैरिकेडिंग लगाकर रोक दिया. अब 10 सदस्यीय किसानों का डेलिगेशन अपनी मांगों का मांग पत्र एसीएस अधिकारी बीएस कुंडू को सौंप दिया है. (barricading on panchkula chandigarh border)