चंडीगढ़: आज से किसान जंतर-मंतर पर प्रदर्शन (Farmers protest Jantar Mantar) करेंगे. किसानों के प्रदर्शन को देखते हुए दिल्ली पुलिस ने सिंघु बॉर्डर पर सुरक्षा को बढ़ा (Delhi Police Security Tight) दिया है. संसद जाने वाले और दूसरे रास्तों को बेरिकैड्स लगाकर सील कर दिया गया है. ताकि 26 जनवरी लाल किला वाली हिंसा की घटना दोबारा ना हो सके.
बता दें कि बुधवार को दिल्ली पुलिस प्रशासन की तरफ से किसानों को जंतर-मंतर पर प्रदर्शन की इजाजत मिल गई. ये इजाजत 22 जुलाई से लेकर 9 अगस्त तक है. प्रदर्शन का समय सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे तक रहेगा. आज से शुरू हो रहे इस प्रदर्शन में 200 से ज्यादा किसान शामिल नहीं हो सकेंगे. प्रदर्शन के दौरान किसानों को कोरोना प्रोटोकॉल का भी ध्यान रखना होगा.