हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

इन शर्तों के साथ आज से जंतर-मंतर पर किसानों का प्रदर्शन, सिंघु बॉर्डर पर बढ़ी सुरक्षा - संसद मानसून सत्र किसान प्रदर्शन

किसानों को आज से जंतर-मंतर पर प्रदर्शन (Farmers protest Jantar Mantar) की इजाजत मिल गई है. किसानों के प्रदर्शन को देखते हुए सिंघु बॉर्डर पर दिल्ली पुलिस ने सुरक्षा को बढ़ा (Delhi Police Security Tight) दिया है.

Farmers protest Jantar Mantar
Farmers protest Jantar Mantar

By

Published : Jul 22, 2021, 7:33 AM IST

Updated : Jul 22, 2021, 8:37 AM IST

चंडीगढ़: आज से किसान जंतर-मंतर पर प्रदर्शन (Farmers protest Jantar Mantar) करेंगे. किसानों के प्रदर्शन को देखते हुए दिल्ली पुलिस ने सिंघु बॉर्डर पर सुरक्षा को बढ़ा (Delhi Police Security Tight) दिया है. संसद जाने वाले और दूसरे रास्तों को बेरिकैड्स लगाकर सील कर दिया गया है. ताकि 26 जनवरी लाल किला वाली हिंसा की घटना दोबारा ना हो सके.

बता दें कि बुधवार को दिल्ली पुलिस प्रशासन की तरफ से किसानों को जंतर-मंतर पर प्रदर्शन की इजाजत मिल गई. ये इजाजत 22 जुलाई से लेकर 9 अगस्त तक है. प्रदर्शन का समय सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे तक रहेगा. आज से शुरू हो रहे इस प्रदर्शन में 200 से ज्यादा किसान शामिल नहीं हो सकेंगे. प्रदर्शन के दौरान किसानों को कोरोना प्रोटोकॉल का भी ध्यान रखना होगा.

ये भी पढ़ें- किसान संगठनों को जंतर-मंतर पर प्रदर्शन की सशर्त अनुमति

इस बीच किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा कि मैं आठ किसानों के साथ दिल्ली जंतर मंतर के निकलूंगा इसके बाद हम सभी किसान मिलकर किसान संसद करेंगे. इस दौरान हम संसद में होने वाली कार्यवाही पर नजर बनाकर रखेंगे. किसान नेता ने दवा किया उनका प्रदर्शन शांतिपूर्ण तरीके से चलेगा.

Last Updated : Jul 22, 2021, 8:37 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details