हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

सरकार और किसानों के बीच बातचीत जारी, क्या आज निकलेगा हल? - vigyan bhawan farmers union meeting

केंद्र के कृषि कानूनों के खिलाफ किसान दिल्ली बॉर्डर पर 10वें दिन भी जमे हुए हैं. आज किसानों और सरकार के बीच 5वें दौर की बातचीत चल रही है. विज्ञान भवन में किसान संगठनों के 40 प्रतिनिधि बातचीत के लिए मौजूद हैं.

farmers protest in delhi
farmers protest in delhi

By

Published : Dec 5, 2020, 3:56 PM IST

नई दिल्ली/चंडीगढ़:किसानों और केंद्र सरकार के बीच पांचवें दौर की बैठक जारी है. बैठक से पहले किसानों ने अपना रुख साफ कर दिया था. केंद्र के कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों ने आठ दिसंबर को 'भारत बंद' का ऐलान किया है. बैठक में सरकार की ओर से केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र तोमर, खाद्य मंत्री पीयूष गोयल और वाणिज्य एवं उद्योग राज्यमंत्री सोमप्रकाश हैं.

सरकार और किसानों के बीच बातचीत जारी, क्या आज निकलेगा हल?

केंद्र के कृषि कानूनों के खिलाफ किसान दिल्ली बॉर्डर पर 10वें दिन भी जमे हुए हैं. आज किसानों और सरकार के बीच 5वें दौर की बातचीत चल रही है. विज्ञान भवन में किसान संगठनों के 40 प्रतिनिधि बातचीत के लिए मौजूद हैं.

'अब समाधान चाहिए, बातचीत नहीं'

मिली जानकारी के अनुसार किसानों ने बैठक मे सरकार से साफ कह दिया है कि उन्हें अब समाधान चाहिए. किसानों ने कहा कि अब सरकार साफ करे कि वो किसानों की मांगों पर क्या करना चाहते हैं. हम अब और बातचीत नहीं करना चाहते.

इससे पहले, किसानों के मुद्दे पर शनिवार सुबह गृहमंत्री अमित शाह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने पहुंचे. किसान संगठनों के साथ पांचवें की दौर की बैठक से पहले ये बड़ी मीटिंग हुई. इस बैठक में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर भी मौजूद रहे. केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल भी मीटिंग में शामिल होने पहुंचे. इसके बाद पीएम मोदी और अमित शाह की फिर बैठक हुई.

ये भी पढे़ं-सिंघु बॉर्डर पर डटे किसान, ईटीवी भारत पर देखिए ताजा अपडेट

ABOUT THE AUTHOR

...view details