हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

मोहाली-चंडीगढ़ सीमा पर इकट्ठे हुए हजारों किसान, भारी पुलिस बल तैनात - mohali farm laws protest

मोहाली में आज हजारों किसानों ने ट्रैक्टर मार्च निकाली. किसानों ने कहा कि वो 26 जनवरी के लिए रिहर्सल कर रहे हैं. हालांकि जब किसानों ने चंडीगढ़ में प्रवेश करने की कोशिश की तो पुलिस ने उन्हें सीमा पर ही रोक दिया.

mohali farmers protest
mohali farmers protest

By

Published : Jan 18, 2021, 3:07 PM IST

चंडीगढ़: कृषि कानूनों के खिलाफ हजारों किसान आज मोहाली में इकट्ठा हुए. किसान अपने ट्रैक्टर-ट्रालियों के साथ 26 जनवरी को होने वाली परेड की रिहर्सल कर रहे थे. इस दौरान हजारों किसानों ने मोहाली से चंडीगढ़ में प्रवेश करने की कोशिश की. लेकिन चंडीगढ़-मोहाली सीमा पर भारी पुलिस बल तैनात रहा. किसानों को चंडीगढ़ में प्रवेश नहीं करने दिया गया.

मोहाली-चंडीगढ़ सीमा पर इकट्ठे हुए हजारों किसान, देखें वीडियो

प्रदर्शन में मौजूद एक किसान नेता ने कहा कि वो लोग मोहाली के 20-25 गांवों से यहां इकट्ठा हुए हैं. इस धरना-प्रदर्शन में करीब 5 से 6 किसान शामिल हैं. उन्होंने कहा कि वो अभी सिर्फ ट्रैक्टर परेड की रिहर्सल कर रहे हैं. इसके बाद वो 26 जनवरी को दिल्ली में संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर ट्रैक्टर परेड निकालेंगे.

ये भी पढे़ं-भारतीय किसान यूनियन मंत्रियों व विधायकों से घर-घर जाकर मांगेगी इस्तीफा

किसान नेता ने कहा कि उन्हें चंडीगढ़ में प्रवेश नहीं करने दिया गया. हालांकि पुलिस ने इस दौरान उनके साथ कोई जोर जबरदस्ती नहीं की. पुलिस ने ट्रैक्टर मार्च के दौरान उनका पूरा सहयोग किया. किसान भी शांतिपूर्ण तरीके से आंदोलन कर रहे हैं. किसान नहीं चाहते कि किसी भी तरह की हिंसा हो.

किसान नेता ने कहा कि जितने भी लोग यहां आए हैं वो सभी 26 जनवरी तक दिल्ली पहुंच जाएंगे. ये लोग 23 को मोहाली से रवाना होंगे और 26 जनवरी को ट्रैक्टर परेड में हिस्सा लेंगे. ट्रैक्टर परेड की क्या रूपरेखा होगी वो आला नेता तय करेंगे. जिस तरह से निर्देश दिए जाएंगे उसी हिसाब से प्रदर्शन होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details