हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

41 लाख एकड़ जमीन के किसानों ने किया 'मेरी फसल-मेरा ब्यौरा' पोर्टल पर आवेदन

कृषि मंत्री ने कहा कि मेरी फसल मेरा ब्यौरा पर रजिस्ट्रेशन पूरी खेती की जमीन की हो ये प्रयास हमारा है. इसपर रजिस्ट्रेशन से सरकार अपने स्तर पर खरीद की तैयारी कर लेती है और उसके तहत किसानों के लिए योजनाओं का लाभ दिया जा सकता है.

Farmers of 41 lakh acres of land have applied on the portal meri fasal mera byoura
41 लाख एकड़ जमीन के किसानों ने किया 'मेरी फसल-मेरा ब्यौरा' पोर्टल पर आवेदन

By

Published : Sep 8, 2020, 8:58 PM IST

चंडीगढ़:हरियाणा के कृषि मंत्री जेपी दलाल ने मंगलवार को कहा कि मेरी फसल मेरा ब्यौरा योजना का मकसद प्रदेश में किसानों की ओर से पैदा की जाने वाली सभी फसलों का आंकड़ा इकट्ठा करना है, ताकि भविष्य में अच्छी योजनाएं बन सकें. फिलहाल प्रदेश में योजना के तहत 40 से 41 लाख एकड़ से अधिक जमीन का रजिस्ट्रेशन हो चुका है और सरकार की कोशिश इसे 100 फीसदी करने की है. वहीं कृषि मंत्री ने कहा कि एक अक्टूबर की जगह 25 सितम्बर से धान की खरीद शुरू करने का प्रयास है. किसान को एक सप्ताह पहले अतरिक्त समय धान बेचने को लेकर दिया जाएगा.

कृषि मंत्री ने दी मेरी फसल मेरा ब्यौरा के बारे में जानकारी, देखिए वीडियो

कालाबाजारी से सख्ती से निपटा जाएगा

जेपी दलाल ने कहा कि इस बार बाजरे की खरीद के लिए मंडियां बढ़ाई गई हैं. वहीं दूसरे राज्यों से हरियाणा में फसल बेचने के लिए लाने वाले किसान, व्यपारियों या कालाबाजारियों से सख्ती से निपटा जाएगा. किसान के लिए दरवाजे खुले हैं किसान की फसल खरीदने का नैतिक दायित्व है. कृषि मंत्री ने कहा कि मेरी फसल मेरा ब्यौरा पर रजिस्ट्रेशन पूरी खेती की जमीन की हो ये प्रयास हमारा है. इसपर रजिस्ट्रेशन से सरकार अपने स्तर पर खरीद की तैयारी कर लेती है और उसके तहत किसानों के लिए योजनाओं का लाभ दिया जा सकता है.

बर्बाद फसलों की गिरदावरी के दिए आदेश

फसल खराबे को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में कृषि मंत्री जेपी दलाल ने कहा कि इस बार कपास की फसल पर दोहरी मार पड़ी है. एक तरफ तो सफेद मक्खी ने फसल को चौपट कर दिया. वहीं बारिश से भी नुकसान हुआ है. मुख्यमंत्री ने किसानों के नुकसान की भरपाई के लिए विशेष गिरदावरी के आदेश कर दिए हैं, बीमित और अबीमीत दोनों किसानों को नियमानुसार सरकार की तरफ से मुआवजा दिया जाएगा. बीमा नही करवाने वाले किसानों को सरकार अपनी ओर से मुआवजा देगी.

25 तारीख से शुरू हो सकती है खरीद

गौरतलब है कि हरियाणा सरकार धान की खरीद एक सप्ताह पहले करने पर विचार कर रही है. 25 सितम्बर से धान की खरीद शुरू हो सकती है पहले एक अक्टूबर से धान की खरीद शुरू करने पर विचार किया जा रहा था. किसानों को फसल बेचने के लिए अतिरिक्त समय देने जा रही है.

ये भी पढ़ें-केंद्र में नौकरी करना चाहते हैं IAS अशोक खेमका, बार-बार आवेदन हो रहे रिजेक्ट

ABOUT THE AUTHOR

...view details