चंडीगढ़:हरियाणा के कृषि मंत्री जेपी दलाल ने मंगलवार को कहा कि मेरी फसल मेरा ब्यौरा योजना का मकसद प्रदेश में किसानों की ओर से पैदा की जाने वाली सभी फसलों का आंकड़ा इकट्ठा करना है, ताकि भविष्य में अच्छी योजनाएं बन सकें. फिलहाल प्रदेश में योजना के तहत 40 से 41 लाख एकड़ से अधिक जमीन का रजिस्ट्रेशन हो चुका है और सरकार की कोशिश इसे 100 फीसदी करने की है. वहीं कृषि मंत्री ने कहा कि एक अक्टूबर की जगह 25 सितम्बर से धान की खरीद शुरू करने का प्रयास है. किसान को एक सप्ताह पहले अतरिक्त समय धान बेचने को लेकर दिया जाएगा.
कालाबाजारी से सख्ती से निपटा जाएगा
जेपी दलाल ने कहा कि इस बार बाजरे की खरीद के लिए मंडियां बढ़ाई गई हैं. वहीं दूसरे राज्यों से हरियाणा में फसल बेचने के लिए लाने वाले किसान, व्यपारियों या कालाबाजारियों से सख्ती से निपटा जाएगा. किसान के लिए दरवाजे खुले हैं किसान की फसल खरीदने का नैतिक दायित्व है. कृषि मंत्री ने कहा कि मेरी फसल मेरा ब्यौरा पर रजिस्ट्रेशन पूरी खेती की जमीन की हो ये प्रयास हमारा है. इसपर रजिस्ट्रेशन से सरकार अपने स्तर पर खरीद की तैयारी कर लेती है और उसके तहत किसानों के लिए योजनाओं का लाभ दिया जा सकता है.
बर्बाद फसलों की गिरदावरी के दिए आदेश