हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

राकेश टिकैत पर हमले के बाद गाजीपुर बॉर्डर पर किसानों की महापंचायत आज - Kisan Mahapanchayat ghazipur

गाजीपुर बॉर्डर पर किसानों की महापंचायत आज होगी. इसमें भाकियू के अध्यक्ष नरेश टिकैत भी शामिल होंगे.

farmers-mahapanchayat-at-ghazipur-border-today
राकेश टिकैत पर हमले के बाद गाजीपुर बॉर्डर पर किसानों की महापंचायत आज

By

Published : Apr 4, 2021, 10:57 AM IST

गाजियाबाद/चंडीगढ़: भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता राकेश टिकैत के काफिले पर शुक्रवार को अलवर में हुए हमले के बाद आंदोलन की गति तेज करने के लिए आज ग़ाज़ीपुर बॉर्डर पर महापंचायत बुलाई गई है. महापंचायत में कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलन को तेज करने सहित टिकैत पर हुए हमले पर चर्चा संभावित है. महापंचायत में शामिल होने के लिए पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कई जिलों से किसान ग़ाज़ीपुर बॉर्डर की तरफ रवाना हो चुके हैं.

कई खापों के चौधरियों का लगेगा जमघट

राजस्थान में भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत पर हमले की घटना के बाद भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत ने गाजीपुर बॉर्डर पर किसानों की महापंचायत का ऐलान किया है. इस पंचायत में पश्चिमी उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड सहित कई राज्य के किसान हिस्सा लेंगे.

पढ़ें:जींद में आज AAP की किसान महापंचायत, अरविंद केजरीवाल भी होंगे शामिल

भकियू के अध्यक्ष नरेश टिकैत आज दोपहर यूपी गेट पर किसानों की महापंचायत में कई खापों के चौधरियों के साथ पहुंचेंगे. इसके साथ ही हरियाणा, राजस्थान, उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश के कई जिलों से किसान भी गाजीपुर बॉर्डर पहुंच रहे हैं जहां आज के महापंचायत के दौरान आगे के आंदोलन की रणनीति भी बनाई जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details