झज्जर:टीकरी बॉर्डर पर चल रहे किसान आंदोलन में पश्चिम बंगाल की युवती से कथित दुष्कर्म के केस में पुलिस जांच तेजी से आगे बढ़ रही है. इस मामले में बनी एसआईटी ने मंगलवार शाम तक किसान नेता योगेंद्र यादव और एक आरोपी महिला से पूछताछ की है.
डीएसपी पवन कुमार शर्मा की अगुवाई में एसआईटी ने महिला से करीब तीन घंटे और योगेंद्र यादव से करीब एक घंटे तक पूछताछ की. वहीं बाकी चार आरोपी आंदोलनकारियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की तीन टीम छापेमारी कर रही हैं.
बता दें कि पुलिस ने सभी आरोपियों समेत किसान नेता योगेंद्र यादव को पूछताछ के लिए नोटिस भेजा था. वहीं आरोपी अनिल मलिक पर दुष्कर्म के आरोप लग रहे हैं. अब पूछताछ के आधार पर पुलिस गिरफ्तारी पर विचार करेगी. इसके अलावा पीड़िता के पिता ने उसकी वीडियो भी पुलिस को सौंपी, डीएसपी के मुताबिक पीड़िता वीडियो में छेड़छाड़ की बात कह रही है.
ये पढे़ं-किसान आंदोलन में दुष्कर्म मामला: पीड़िता के पिता बोले- पुलिस ने मददगारों के खिलाफ किया FIR दर्ज
खुद योगेंद्र यादव ने दी पूछताछ की जानकारी
पुलिस के सामने अपने बयान दर्ज करवाने के बाद किसान नेता योगेंद्र यादव ने ट्वीट कर लिखा कि, संयुक्त किसान मोर्चा ने टिकरी बॉर्डर केस की जांच में पूरा सहयोग देने का फैसला किया है. उसपर अमल करते हुए आज मैने बहादुरगढ़ महिला पुलिस थाने जाकर अपना बयान दर्ज करवा दिया. हमें ना कुछ दबाना है, न छिपाना है, ना किसी को बचाना है. पूरा सच सामने आए, इसी में किसान आंदोलन का हित है.