चंडीगढ़: कृषि कानूनों के विरोध में किसानों ने आज प्रदेश भर में पीएम मोदी का पुतला फूंका. किसानों समेत सामाजिक संगठनों ने एकजुट होकर किसान आंदोलन का समर्थन किया. किसानों ने पीएम मोदी की तुलना जनरल डायर से करते हुए कहा कि मोदी जलियांवाला बाग जैसे कांड करवाने की फिराक में हैं.
किसानों ने कहा कि वो अपना काम-धंधा छोड़कर बॉर्डर पर डटे हुए हैं. अब ये आंदोलन सिर्फ किसानों का नहीं बल्कि आमजन का आंदोलन बन गया है. इस दौरान प्रशासन की ओर से भारी पुलिस फोर्स तैनात की गई.
कृषि कानूनों के विरोध में किसानों ने हरियाणा में पीएम मोदी का पुतला फूंका कहां-कहां किसानों ने फूंका पुतला?
- कैथलमें किसानों और सर्वजातीय खाप ने किसानों के हक में खड़े होकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला फूंका. किसानों ने साफ कहा कि जबतक उनकी मांगें नहीं मानी जाती तब तक उनका आंदोलन जारी रहेगा.
- कुरुक्षेत्रके शाहबाद में भारतीय किसान यूनियन के नेताओं ने केंद्रीय नेताओं के पुतले फूंके और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. किसानों की मांग है कि इन तीन नए कृषि कानूनों को वापस किया जाए.
- भिवानीमें भी किसान संगठनों अखिल भारतीय किसान सभी के बैनर तले पुतला फूंककर पीएम मोदी का प्रदर्शन किया. किसानों ने कहा कि या तो उन्हें एमएसपी का लिखिति में आश्वासन दें, या फिर तीनों कानूनों को वापस ले.
- हिसारके हांसी में किसान संगठनों ने प्रधानमंत्री मोदी, अंबानी और अडानी का पुतला फूंका. किसान संगठन 8 तारीख को भारत बंद की तैयारी में लगे हैं. किसानों ने कहा कि मांगें नहीं माने जाने तक वो किसी भी सूरत में पीछे नहीं हटेंगे.
- गोहानामें कांग्रेस विधायक जगबीर मलिक के नेतृत्व में किसानों उद्योगपति अंबानी अडानी, केंद्र और हरियाणा सरकार का पुतला फूंका. जगबीर मलिक ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रदेश सरकार ने किसानों के साथ ज्याददती की है.
- अंबालामें किसानों ने पीएम मोदी का पुतला फूंका. किसानों ने कहा कि जब तक मोदी सरकार अपनी जिद्द पर रहेगी, तब तक किसान भी अपनी जिद पर रहेंगे. किसानों ने सरकार से अपील करते हुए कहा कि कृषि कानून जल्द वापस लो.
- सिरसामें किसानों ने अंबानी, अडानी और पीएम मोदी का पुलता फूंककर विरोध प्रदर्शन किया. किसानों ने शाहिद भगत सिंह स्टेडियम से जलूस के रूप निकालकर बाबा भूमण शाह चौक पर पुतला दहन किया. किसानों ने कहा कि मांग पूरी नहीं होने तक किसानों का आंदोलन जारी रहेगा.
ये भी पढ़ें- किसानों के दिल्ली कूच को रोकने के लिए बदरपुर बॉर्डर पर लगाए गए कांटेदार तार