चंडीगढ़: कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का आंदोलन बीते 4 महीने से जारी है. आंदोलन को मजबूती देने के लिए समय-समय पर संयुक्त किसान मोर्चा की तरफ से विभिन्न अभियानों का आयोजन होता है. इसी कड़ी में संयुक्त किसान मोर्चा ने आज भारत बंद का आह्वान किया है. इस दौरान दुकानों, बाजारों और सभी व्यापारिक प्रतिष्ठानों को बंद रखा जाएगा. एम्बुलेंस व अन्य आवश्यक सेवाओं को छोड़कर सभी सेवाएं बंद रहेंगी. बता दें कि सुबह 6 बजे से लेकर शाम के 6 बजे तक भारत बंद किया जाएगा. माना जा रहा है कि इसका सबसे बड़ा असर हरियाणा में देखने को मिलेगा.
खाप पंचायतों की रेल रोकने की चेतावनी
किसानों के भारत बंद को लेकर हरियाणा की खाप पंचायतों ने भी तैयारी कर ली है. हरियाणा की ज्यादातर खाप पंचायतों ने भारत बंद को पूर्ण समर्थन दिया है. गुरुवार को फोगाट खाप और सांगवान खाप ने चरखी दादरी में किसान संगठनों के साथ बैठक की थी. बैठक में ये फैसला लिया गया था कि सड़कों को रोकने का काम फोगाट खाप करेगी और रेल मार्ग को सांगवान खाप रोकेगी.
ये भी पढे़ं-करनाल में किसान महापंचायत, टिकैत बोले- सरकार बताए बातचीत के लिए जगह और तारीख
टोहाना में नहीं खुलेगी पेस्टिसाइड की दुकानें
किसानों के भारत बंद को लेकर टोहाना की पेस्टिसाइड एसोसिएशन ने भी बड़ा फैसला लिया है. पेस्टिसाइड एसोसिएशन ने ऐलान किया है कि आज पेस्टिसाइड की सभी दुकानों को बंद रखा जाएगा. एसोसिएशन के सचिव मनप्रीत सिंह ने कहा कि टोहाना में उनकी यूनियन के सभी सदस्यों ने इकट्ठे होकर किसान आंदोलन को समर्थन दिया है. मनप्रीत सिंह ने कहा कि अगर भारत बंद के दिन कोई भी अपनी पेस्टिसाइड की दुकान खोलेगा तो उसपर 1100 रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा.
हरियाणा की सभी अनाज मंडियां 26 मार्च को रहेंगी बंद
अखिल भारतीय व्यापार मंडल के राष्ट्रीय महासचिव बजरंग गर्ग ने व्यापारी प्रतिनिधियों के साथ बैठक की. बैठक में कहा कि केंद्र सरकार द्वारा तीन कृषि कानून के विरोध में किसान संगठनों द्वारा आज भारत बंद का जो आह्वान किया है उसमें हरियाणा की सभी मंडियां हड़ताल पर रहेंगी. उन्होंने कहा कि तीन कृषि कानून से देश का किसान ही नहीं आढ़ती व मजदूर भी बर्बाद हो जाएगा.
ये भी पढे़ं-महम में हुई किसान महापंचायत में पहुंचे टिकैत, 26 मार्च को किया भारत बंद का आह्वान