चंडीगढ़:हरियाणा में कोरोना के केस कम होने और फसल की कटाई पूरी होने के बाद कृषि कानूनों के खिलाफ चल रहे किसान आंदोलन का माहौल भी अब बदलने लगा है. साथ ही किसान नेता राकेश टिकैत के आह्वान के बाद एक बार फिर से अब किसान दिल्ली बॉर्डर की तरफ रूख करने लगे हैं. राकेश टिकैत ने नया नारा देते हुए सभी किसानों से दिल्ली कूच करने का आह्वान किया था.
टिकैत ने दिल्ली आने का किया आह्वान
भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा कि 6 महीने पूरे होने पर आंदोलन को नई धार दिए जाने की तैयारी कर ली गई है. इसके लिए नया नारा तैयार किया गया है. नए नारे में ये कहा जाएगा कि 'जिंदा है, तो दिल्ली आ जा'. उन्होंने कहा कि कोरोना काल के बाद गांव-गांव जाकर इस बात को पहुंचाया जाएगा कि जिंदा रहना है और जमीन बचानी है, तो दिल्ली आकर आंदोलन किया जाए.
बड़ी संख्या में हरियाणा से निकले किसान
राकेश टिकैत के इस आह्वान के बाद बड़ी संख्या में हरियाणा से किसान दिल्ली की सीमाओं की तरफ बढ़ने लगे हैं. रविवार को किसानों का एक काफिला लेकर किसान नेता गुरनाम सिंह चढूनी भी दिल्ली बॉर्डर के लिए कूच कर चुके हैं. किसानों के इस काफिले में हजारों की संख्या में कारें और ट्रैक्टर थे..
26 मई को मनाया जाएगा काला दिवस