चंडीगढ़: मानसून की दस्तक के बाद जुलाई के महीने में हरियाणा के लोगों को गर्मी से राहत मिल सकती है, लेकिन यही जुलाई का महीना सूबे में सियासी पारा बढ़ा सकता है. ऐसे में इस महीने हरियाणा सरकार को राहत मिलेगी.इसकी संभावना थोड़ी कम ही है, क्योंकि जुलाई महीने में हरियाणा सरकार को कई मोर्चों पर घेरने की तैयारी की गई है. फिर चाहे वो बढ़ते पेट्रोल-डीजल के दाम ही क्यों ना हों.
बढ़ते पेट्रोल-डीजल के दामों पर हरियाणा कांग्रेस ने प्रदेश सरकार को घेरने की पूरी तैयारी की है. जुलाई में कांग्रेस ब्लॉक स्तर पर जाकर हरियाणा सरकार के खिलाफ हुंकार भरेगी. हरियाणा कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष कुमारी सैलजा ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत 75 डॉलर प्रति बैरल है फिर भी देश में तेल के दाम 100 रुपये से भी पार हो चुके हैं.
बता दें कि हरियाणा में पेट्रोल और डीजल की कीमतों (Haryana Petrol Diesel Price) में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. 29 जून को हरियाणा में पेट्रोल की कीमत 95.95 रुपये प्रति लीटर थी, वहीं आज यानी 30 जून को प्रदेश में पेट्रोल का रेट 96.29 रुपये प्रति लीटर हो गया है. पेट्रोल की कीमत में 34 पैसे की बढ़ोतरी दर्ज की गई है. इसी तरह, प्रदेश में डीजल का रेट भी बढ़ा है. मंगलवार यानी 29 जून को सूबे में डीजल की कीमत 89.24 रुपये प्रति लीटर थी. वहीं आज डीजल की कीमत 89.56 रुपये प्रति लीटर हो गई है. डीजल का रेट 32 पैसे बढ़ा है.
ये भी पढ़िए:Petrol Diesel Price Today: हरियाणा में फिर बढ़े तेल के दाम, जानिए आज क्या है रेट
एक तरफ कांग्रेस तो दूसरी तरफ आठवें महीने में प्रवेश कर चुका किसान आंदोलन जो आने वाले जुलाई महीने में हरियाणा सरकार के लिए मुश्किलें बढ़ा सकता है, क्योंकि किसान नेता जुलाई के महीने में आंदोलन को और मजबूत करने की कोशिश करेंगे.