हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

बीजेपी की रैली में आए किसान सीएम से दिखे नाराज़, बोले- भाजपा व्यापारियों की हितैषी - baroda byelection news

गुरुवार को बरोदा हलके में बीजेपी की चुनावी रैली थी. लेकिन इस रैली में बीजेपी से इत्तेफाक ना रखने वाले लोग भी पहुंचे थे. कुछ लोग तो ऐसे थे जिन्होंने कहा कि वो वोट तो कांग्रेस को देंगे, लेकिन यहां सिर्फ रैली में बैठने आए हैं.

farmers against bjp government in manohar lal rally baroda
farmers against bjp government in manohar lal rally baroda

By

Published : Oct 29, 2020, 9:18 PM IST

चंडीगढ़:बरोदा उपचुनाव को लेकर बीजेपी लगातार चुनाव प्रचार में जुटी हुई है. गुरुवार को प्रदेश के मुखिया मनोहर लाल बीजेपी प्रत्याशी योगेश्वर दत्त के लिए प्रचार करने पहुंचे. लेकिन यहां उनकी रैली में आए लोग ही सरकार से नाखुश दिखाई दिए. जब हमारी टीम ने रैली में बैठे लोगों से बात की तो कुछ लोग बीजेपी का विरोध करते दिखे.

कुछ लोगों ने कहा कि ये सरकार किसान हितैषी नहीं है. ये सरकार किसान विरोधी है. लोगों का कहना था कि बीजेपी सरकार व्यापारियों की हितैषी है. इसलिए बीजेपी का बरोदा में जीतना काफी मुश्किल है. लोगों ने बताया कि बीजेपी की चुनावी जनसभाएं और रैली सब खराब जाएंगी.

बीजेपी की रैली में आए किसान सीएम से दिखे नाराज़,क्लिक कर देखें वीडियो.

ये भी पढ़ें-हरियाणा के निकिता मर्डर केस में SIT लव जिहाद के एंगल से भी करेगी जांच

गांव महमूदपुर से आए एक किसान ने बताया कि बरोदा उपचुनाव में कांग्रेस उम्मीदवार की जीत होगी. किसान ने बताया कि यहां ये भूपेंद्र सिंह हुड्डा का उम्मीदवार भारी मतों से जीतेगा. उन्होंने यहां तक कहा कि वो बीजेपी की रैली में जरूर आए हैं, लेकिन उनका वोट कांग्रेस को ही जाएगा.

किसान ने बताया कि ना तो उनके गांव में पीने का पानी है. ना ही सड़क है. ना फसल की खरीद सही से हो रही है. उन्होंने ये भी कहा कि एक बार जब पानी के लिए सीएम मनोहर लाल के पास गए तो उनको मुख्यमंत्री ने कहा कि पानी का क्या करोगे डूब के मरोगे. किसान ने कहा कि ये सीएम साहब के बोलने का तरीका है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details