चंडीगढ़: कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलन कर रहे किसानों ने 26 जनवरी को ट्रैक्टर परेड निकाली. किसान आंदोलन का केन्द्र बने हरियाणा में भी दिनभर हंगामा रहा. किसानों ने दावा तो किया था कि वो शांतिपूर्ण तरीके से तय रूटों पर ट्रैक्टर परेड निकालेंगे, लेकिन तस्वीरें दावों के उलट दिखाई दी. हरियाणा के सिंघु और टिकरी बॉर्डर से ही हंगामे की शुरुआत हो गई. किसानों ने बैरिकेड्स को तोड़ दिया और ट्रैक्टर के काफिले के साथ दिल्ली में प्रवेश किया. पुलिस ने रोकने की कोशिश तो कई जगह लाठीचार्ज करना पड़ा.
बैरिकेड्स तोड़ दिल्ली में घुसे किसान
जैसे ही राजपथ पर परेड खत्म हुई तो दिल्ली पुलिस ने वादे के मुताबिक बैरिकेड्स को खोल दिया. जिसके बाद किसान दिल्ली में दाखिल हो गए. ट्रैक्टर परेड के लिए जिस रूट पर दिल्ली पुलिस और किसानों के बीच सहमति बनी थी, उस रूट को कुछ किसानों ने फॉलो नहीं किया. किसानों का एक जत्था बैरिकेड तोड़कर लाल किला पहुंच गया. वहीं किसानों के एक जत्थे ने इंडिया गेट की तरफ भी बढ़ने की कोशिश की.
सीकरी बॉर्डर पर किसानों पर लाठीचार्ज
सबसे ज्यादा हालात बिगड़े पलवल-फरीदाबाद बॉर्डर पर. सीकरी बॉर्डर पर ट्रैक्टर परेड के दौरान किसान और पुलिस आमने सामने हो गए. किसानों ने ट्रैक्टर के जरिए बैरिकेड्स हटाने की कोशिश की. इस दौरान पुलिस ने किसानों को रोकना चाहा. बेकाबू होते हालात के बाद पुलिस ने किसानों पर जमकर लाठीचार्ज किया. इस लाठीचार्ज जिसमें कई किसानों को चोटें आईं. पुलिस ने करीब दो दर्जन किसान और किसान नेताओं के खिलाफ मामला दर्ज किया है. फरीदाबाद में धारा-144 लागू कर दी है. इसके अलावा जहां भी किसानों का प्रदर्शन हो रहा है. वहां धारा-144 लागू कर दी गई है.
ये भी पढ़ें- किसान ट्रैक्टर परेड में हुई हिंसा को पूर्व राज्यमंत्री ने बताया दुर्भाग्यपूर्ण
किसानों के आंदोलन को देखते हुए बहादुरगढ़ से पीरागढ़ी मेट्रो सेवा तत्काल प्रभाव से बंद कर दी गई. पीरागढ़ी समेत इस रूट पर लगने वाले सभी स्टेशनों को बंद किया गया. इस बीच सिंघु बॉर्डर पर किसानों की मौत का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा. 26 जनवरी मंगलवार को राजेश नाम के किसान की मौत हो गई. किसानों की मौत की वजह हार्ट अटैक को बताया जा रहा है. किसान की पहचान सोनीपत के मदीना गांव के रहने वाले राजेश के रूप में हुई है. इसके अलवा दिल्ली में परेड के दौरान ट्रैक्टर से स्टंट करते वक्त टैक्टर पलट गया. जिसमें ट्रैक्टर चालक की मौत हो गई.