पटना/चंडीगढ़: नए कृषि बिल को लेकर पूरे देश के किसान आंदोलन पर हैं. संयुक्त किसान मोर्चा के सदस्य गुरनाम सिंह चढूनी पटना पहुंचे है. पटना एयरपोर्ट पर ईटीवी भारत से बात करते हुए उन्होंने कहा कि बिहार के किसान जागरूक नहीं है. इसके कारण उन्हें अपनी फसलों को औने-पौने दाम में बेचना पड़ता है.
किसान को जागरूक करने बिहार आए किसान नेता
किसान नेता गुरनाम सिंह चढूनी ने कहा कि मक्के की फसल 800 रुपये क्विंटल के हिसाब से किसान ने बेचा, जबकि एमएसपी 1000 रुपये है. वैसे ही धान किसान को 1000 रुपये क्विंटल बेचना पड़ा है. निश्चित तौर पर यहां किसान जागरूक नहीं है. किसान किसी भी दाम में अपनी फसल बेच देते हैं. किसानों को जागरूक करने के लिए वे बिहार आए हैं.