पंचकूला: हरियाणा में एक बार फिर से चुनावी माहौल आ गया है. ऐलनाबाद उपचुनाव (ellenabad by election) की तारीख घोषित कर दी गई है. ऐलनाबाद उपचुनाव 30 अक्टूबर को होंगे. जबकि वोटों की गिनती 2 नवंबर को की जाएगी. ऐलनाबाद सीट पर चुनाव की तारीख का एलान होते ही सभी पार्टियां भी रणनीति बनाने में जुट गई हैं. वहीं इसी बीच किसान नेता भी इस चुनावी में माहौल में कूद चुके हैं. ऐलनाबाद उपचुनाव को लेकर भारतीय किसान यूनियन (चढूनी ग्रुप) के अध्यक्ष गुरनाम सिंह चढूनी (Gurnam charuni) ने बड़ा बयान दिया है.
उन्होंने इनेलो नेता अभय चौटाला को ये चुनाव ना लड़ने की सलाह दी है. चढूनी ने कहा कि अभय चौटाला ने जिस उद्देश्य से ऐलनाबाद सीट से इस्तीफा दिया था वह अभी पूरा नहीं हुआ है इसलिए अभय चौटाला उपचुनाव ना लड़ें. उन्होंने आगे कहा कि अभी किसानों की समस्या ज्यो की त्यों हैं इसलिए अभय चौटाला को इस उपचुनाव का बहिष्कार करना चाहिए. अब यदि इनेलो ऐलनाबाद से उपचुनाव में अपना उम्मीदवार उतारती है तो यह किसानों के साथ धोखा होगा.
ये भी पढ़ें-रविवार को होगी इनेलो की अहम बैठक, ऐलनाबाद उपचुनाव के लिए प्रत्याशी के नाम का हो सकता है एलान