हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

फानी तूफान से ओडिशा में 5, यूपी में 1 की मौत, सड़क पर गिरे पेड़ - weather report

भीषण चक्रवाती तूफान फानी ओडिशा के तट से टकरा चुका है. तूफान की चपेट में आने से 6 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है.

फानी तूफान

By

Published : May 3, 2019, 8:53 AM IST

Updated : May 3, 2019, 3:57 PM IST

ओडिशा/चंडीगढ़ः समुद्र तटीय प्रदेश ओडिशा में चक्रवाती तूफान फानी के कारण बारिश के साथ तेज हवाएं चल रही हैं. इसके साथ ही लोगों को शुक्रवार को घरों में ही रहने की सलाह दी गई है.

सड़कों पर गिरे पेड़

फानी का कहर ओडिशा से लेकर यूपी तक देखने को मिल रहा है. तूफान के चपेट में आने से लोगों के घर और छप्पर उड़ रहे हैं. वहीं ओडिशा में तूफान के चलते 5 लोगों की मौत और यूपी में 1 शख्स की मौत और 4 लोगों के घायल होने की खबर सामने आई है.

तेज हवाओं के साथ उड़े घर

वहीं सुरक्षा के मद्देनजर ओडिशा सरकार ने 11 लाख लोगों को सुरक्षित स्थानों पर भेज दिया है.

चक्रवाती तूफान के दौरान लोगों की मदद के लिए भारतीय तटरक्षक बल ने 34 आपदा राहत टीमों को तैनात किया है. वाइजैग, चेन्नई, पारादीप, गोपालपुर, हल्दिया, फ्रेजरगंज और कोलकाता में 34 आपदा राहत टीमों को जिम्मेदारी सौंपी गई है. तो वहीं वाइजैग और चेन्नई में चार तटरक्षक जहाजों को तैनात किया गया है.

Last Updated : May 3, 2019, 3:57 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details